गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार सिंगर अल्ताफ राजा आए. अल्ताफ राजा को दुनिया उनकेगाने 'तुम तो ठहरे परदेसी' के लिए जानती है. 'तुम तो ठहरे परदेसी' गाने के नामगिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उन्होंने बताया कि इस गाने के पीछे कीपूरी कहानी बताई. कव्वालों के परिवार से आने वाले अल्ताफ पॉप सिंगर कैसे बन गए,इसके जवाब में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने गानों में शायरी का इस्तेमालकिया. सौरभ द्विवेदी के साथ इंटरव्यू में अपने करियर, स्ट्रग्ल और म्यूजिकइंडस्ट्री पर अल्ताफ क्या बोले, जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.