सुप्रीम कोर्ट में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे पर सुनवाईचल रही है. दो दिन हो चुके हैं. इसीलिए आज की वीडियो में हम समझेंगे - * AMU का इतिहास क्या है? * अल्पसंख्यक दर्जा क्या होता है? * AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर विवाद क्या है? * और, 1967 का ‘अज़ीज़ बाशा बनाम द स्टेट ऑफ़ इंडिया’ मामला क्या है और ये मामला अब तक कैसे चल रहा है?