तारीख: 100 साल में अफगानिस्तान की महिलाओं की जिंदगी कैसे बदली?
Afghanistan की Taliban सरकार ने हाल में महिलाओं के लिए नए कानून लागू किए हैं. स्कूल जाने, और नौकरी करने पर लगी पाबंदी के बाद अब महिलाओं के बोलने पर भी बंदिश लगा दी गई है. नए कानूनों के अनुसार पब्लिक में बोलना बैन है.
कमल
4 सितंबर 2024 (Published: 10:22 IST)