प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज़ हुई. फिल्मको खराब VFX और क्रिंज डायलॉग्स के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.हालांकि, कुछ को यह भी लगा कि प्रभास इस रोल के लिए फिट नहीं हैं. खैर, 'आदिपुरुष'सबसे महंगी भारतीय फिल्म है, जिसे 500 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. लेकिनरिलीज के बाद प्रभास के कुछ फैन्स नाराज हो गए और उन्होंने थिएटर्स में तोड़फोड़की. इस बार आरवम में प्रभास के एक्टिंग करियर पर बात हुई.