आरवम को एक साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर लल्लनटॉप की टीम दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित आंध्र कैंटीन पहुंची. यहां सौरभ द्विवेदी, अक्षिता नंदगोपाल और सनोल पटेरिया को ज्वाइन किया JNU की प्रोफेसर महालक्ष्मी ने. प्रोफेसर महालक्ष्मी इतिहास और साउथ इंडिया के कल्चर के बारे में पढ़ाती हैं. यहां पहुंच कर टीम ने आंध्र प्रदेश के अलग अलग व्यंजनों का लुत्फ उठाया और उनके इतिहास के बारे में चर्चा की. देखिए वीडियो.