तारीख: एक मां ने अपने 4 बच्चों को क्यों बेच दिया? इस तस्वीर के पीछे की असली कहानी
5 अगस्त, 1948. अमेरिका के एक स्थानीय अखबार में एक तस्वीर छपी. तस्वीर के नीचे कैप्शन लिखा हुआ था, “शिकागो में रहने वाले एक दम्पत्ति श्री और श्रीमती रे चालिफू की दुखद कहानी” इस तस्वीर ने पूरे अमेरिका को झकझोर कर रख दिया.
Advertisement
शहद और दूध की नदियों वाले देश में एक मां अपने चार बच्चों को बेचने क्यों लगी? मासूमियत की मुस्कान ओढ़े वे चार बच्चे कौन थे? क्या हुआ उनका आगे? क्या थी इस तस्वीर की असलियत? जानेंगे इस एपिसोड में. वीडियो देखें.