इस हफ़्ते, गजेंद्र सिंह भाटी (द लल्लनटॉप एंटरटेनमेंट एडिटर) लेकर आए हैं 10बेहतरीन हिंदी फ़िल्में जो बच्चों और परिवार के लिए उपलब्ध हैं. इनमें फैंटेसी,एडवेंचर, एनिमेशन, कॉमेडी, जादू, एलियंस, जानवर, साइंस-फिक्शन, प्रेरणा, सीख, मूल्यऔर दिल को छू लेने वाली दोस्ती का भरपूर संगम है. उन माता-पिता के लिए बिल्कुल सहीहै जो स्क्रीन टाइम कम करना चाहते हैं और अपने बच्चों को मोबाइल से मुक्त मनोरंजनदेना चाहते हैं. मज़ेदार, संपूर्ण और पूरी तरह से परिवार के अनुकूल फ़िल्मेंनेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जियो सिनेमा और यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध हैं.देखिए परम आनंद का ये एपिसोड.