तारीख: कहानी युगांडा के क्रूर 'बिग डैडी' की जिसे अपने देश में कब्र तक नसीब नहीं हुई?
एक बार उसने तंज़ानिया के राष्ट्रपति की वर्दी पर मेडलों की भरमार देखी. उसने सोचा कि महान बनने का एक तरीक़ा ये भी है. उसने अपनी वर्दी पर नक़ली मेडल्स लगाने शुरू कर दिए. उसने अपने मन से नई पदवियां भी धारण कीं. अमीन ने ख़ुद को दुनिया भर के दानवों, मछलियों का राजा घोषित कर दिया था. साथ ही उसने ख़ुद को स्कॉटलैंड का भी राजा घोषित कर दिया था.
Advertisement
ये क़िस्सा एक ऐसे शख़्स का है, जिसकी वजह से लोगों ने नदी में नहाना छोड़ दिया था. जिसे एक रात सपना आया और उसने 90 हज़ार लोगों को 90 दिनों के भीतर देश छोड़ने का फ़रमान सुना दिया. जो अपने साइज़ के जूते खरीदने के लिए अचानक ब्रिटेन पहुंच गया. जो अपनी फ़्रिज़ में दुश्मनों के कटे हुए सिर रखा करता था. जिसने यूनाइटेड नेशंस को चिट्ठी लिखकर कहा था कि हिटलर ने यहूदियों के साथ ठीक किया. कौन था ये शख्स, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.