गेस्ट इन दी न्यूजरूम: Honey Singh ने Mafia Mundir में Badshah, Raftar से लड़ाई, Shahrukh के थप्पड़ पर सब बताया
यो यो हनी सिंह रफ़्तार से झगड़े और शाहरुख़ के थप्पड़ मारने की ख़बरों का भी सच बताया. देखिए वीडियो...
Advertisement
गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार रैपर और म्यूज़िक प्रोड्यूसर यो यो हनी सिंह आए. उन्होंने बादशाह, रफ़्तार से झगड़े पर खुलकर बात की. साथ ही शाहरुख़ के थप्पड़ मारने की ख़बरों पर भी सच बताया. हनी सिंह ने अपने बचपन, स्कूल में बुली किए जाने और म्यूज़िक से पहली बार वास्ता होने पर भी बात की. उन्होंने एआर रहमान से मिलने का क़िस्सा सुनाया. साथ ही बॉलीवुड में शाहरूख, अक्षय कुमार के साथ काम करने पर भी बात की. नशे की लत, इंडस्ट्री से ग़ायब होने और कमबैक पर हनी सिंह ने सौरभ द्विवेदी को क्या बताया? जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.