The Lallantop
Advertisement

तारीख: जब हिटलर ने अपने 'खास दोस्त' को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन चलाया

मुसोलिनी 1922 में इटली का प्रधानमंत्री बना था. धीरे-धीरे उसने अजेयता वाली छवि धारण कर ली. पूरा मुल्क उसके इशारे पर चलता था. फिर ऐसा क्या हुआ कि उसको क़ैद कर लिया गया?

pic
कमल
12 सितंबर 2024 (Published: 09:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

अगस्त 1943 की बात है. तब दूसरा विश्वयुद्ध चल रहा था. ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना की एक सुनसान गली में दो अनजान लोग टकराए. एक के हाथ में अटैची थी. ब्रिटिश पौंड से भरी हुई. दूसरा शख़्स खाली हाथ आया था. कोडवर्ड से पहचान के बाद उसने कोट की जेब से एक पर्ची निकाली. पर्ची लेते ही पहले शख़्स ने अटैची सामने वाले के हवाले कर दी. फिर दोनों अपने-अपने रास्ते निकल गए. दो हफ़्ते बाद नाज़ी जर्मनी के लड़ाकू विमानों ने रोम के ग्रैन सेसो पहाड़ियों के लिए उड़ान भरी. उनका टारगेट था, पहाड़ी पर बना कैम्पो इम्पेरोतोर होटल. इसमें जर्मन तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर का बेहद खास दोस्त बंद था. ये ऑपरेशन उसी को छुड़ाने के लिए चलाया जा रहा था.

कौन था हिटलर का ये खास दोस्त, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement