The Lallantop
Advertisement

ट्यूबलाइट के लिए सलमान खान को कोसने वालों को ये खबर पढ़नी चाहिए

सलमान खान तुम असली हीरो हो.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
8 जुलाई 2017 (Updated: 8 जुलाई 2017, 07:24 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का बॉक्सऑफिस पर काफ़ी ख़राब प्रदर्शन रहा. इस फिल्म ने 14 दिन में महज़ 114.5 करोड़ की कमाई की है. इससे सबसे ज़्यादा नुकसान फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को हुआ है. उनमें भी सिंगल स्क्रीन वालों को सबसे ज़यादा. कुल मिलाकर नुकसान कुछ 40-50 करोड़ का है. किसी भी फिल्म के हिट या फ्लॉप होने की ज़िम्मेदारी, अकेले हीरो की नहीं होती. फिर भी इस नुकसान का भुगतान करने खुद सलमान खान आगे आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूटर्स सालमान के पापा सलीम खान से मिलेंगे. सलमान और सलीम खान ने तय किया है कि वो डिस्ट्रीब्यूटर्स को 50-55 करोड़ रुपए देंगे.  ट्यूबलाइट के 'फ्यूज़' होने का कारण सलमान खान नहीं हैं. इस फिल्म के फ्लॉप होने की असली वजहें जान लो: tubelight-newstill#1. क्रिटिक ट्यूबलाइट के बारे में काफी निगेटिव हैं. आलोचकों ने हर तरह से ट्यूबलाइट की ऐसी-तैसी कर दी. जिसने पूरा 'सलमान खान की मूवी' वाला मूड खराब कर दिया. वो पागलपन नहीं दिख रहा जो सलमान खान की फिल्म के लिए दिखता है. जो लोग सलमान के पीछे 'इतने' पागल नही हैं, उन्हें ये फिल्म बिलकुल पसंद नहीं आई. बॉक्स ऑफिस एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया:एक शब्द में रिव्यू: निराशाजनक
इस मूवी में सलमान खान हैं, कमाल के विज़ुअल्स हैं. लेकिन ट्यूबलाइट सिर्फ एक सुंदर शरीर है, जिसमें आत्मा नहीं है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/878093465569050625?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.dailyo.in%2Fvoices%2F3-reasons-tubelight-salman-khan-bollywood-flop%2Fstory%2F1%2F18051.html #2. अब दर्शकों को धांसू स्टार कास्ट नहीं, धांसू स्टोरी चाहिए अब फिल्में सिर्फ स्टार कास्ट से नहीं चलतीं. ज़रूरी है कि फिल्म की कहानी भी धांसू हो. ये तब प्रूव हुआ जब संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' के सामने शाहरुख खान की 'दिलवाले' रिलीज़ हुई. नीरजा और हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया है. NDTV मूवीज़ के क्रिटिक राजा सेन ने ट्यूबलाइट को महज़ एक स्टार दिया. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की सबसे खराब बात खुद सलमान खान हैं. ट्यूबलाइट को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. और ये थोड़ी बहुत हॉलीवुड फिल्म 'लिटल बॉय' पर आधारित है. सलमान खान-कबीर खान की जोड़ी इस बार कमाल नहीं दिखा पाई. #3. फिल्म में दर्शकों को लुभाने के लिए एक्शन की कमी ट्यूबलाइट में इतने एकशन नहीं हैं, जितने फैन्स आम तौर पर सोचकर जाते हैं कि उन्हें सलमान की फिल्म में दिखेंगे. इस बार सलमान खान गलत साबित हुए. ट्यूबलाइट में ऐसा कुछ नहीं है जो आपको इमोशनली बांध कर रखे. हालांकि सलमान खान ने ऐसा करने की कई जगह कोशिश की, लेकिन बुरी तरह फेल हुए. इसमें धांसू एक्शन हैं, यही इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के सबसे बड़े कारणों में से एक है. https://www.youtube.com/watch?v=rBiFB15-08c&t=44s

ये आर्टिकल  'DailyO' के लिए गौरव पिलानिया ने लिखा है, इसे 'दी लल्लनटॉप' के लिए रुचिका ने ट्रांसलेट किया है.


ये भी पढ़ें:

ये वीडियो देख के मालूम चल जाएगा कि क्यूं भाई के फैन्स बेवकूफ़ समझे जाते हैं

ट्विटर वालों ने सलमान की 'ट्यूबलाइट' फोड़ दी है

पहले दिन ‘ट्यूबलाइट’ ने कितनी कमाई की?

'ट्यूबलाइट' का नेगेटिव रिव्यू करने वालों को 'भाई' ने जवाब नहीं दिया, बल्कि कर्रा ताना मारा है

फ़िल्म रिव्यू - ट्यूबलाइट

सलमान-शाहरुख के इस वीडियो की वजह से लोगों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक हो रहे हैं

सलमान की अगली वॉर मूवी के ट्रेलर में सबसे थ्रिलिंग है शाहरुख की एंट्री!

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()