कर्म तो पूजा है, पर कुछ लोग उसे कुतिया क्यों कहते हैं?
कहते हैं, जो आपकी ओर से जाता वही आपको लौटकर मिलता भी है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
अंग्रेजी में एक टर्म है, 'Karma is a bitch' मतलब कर्मा कुतिया है? ये Karma उसी कर्म से बना है. जिसे आप जानते हैं. ये संस्कृत वाला वही कर्म है, जिसका कहना है. जैसा बोओगे वैसा ही काटोगे. जिसके बारे में कृष्ण जी बोले थे, कर्म किए जा फल की चिंता न कर. फिलोसफी वाले मानते हैं, कर्म का एक खास मतलब है. आदमी जो करता है. उससे कोई न कोई रिजल्ट निकलता है. जिसको फल कहते हैं, अब ये फल जो होता है, वो शुभ भी हो सकता है और अशुभ भी. कई बार रिजल्ट बिलकुल अलग भी होता है. रिजल्ट क्रिया पर डिपेंड करता है. आपने अच्छा काम किया, नतीजा अच्छा होगा, बुरा किया, नतीजा बुरा होगा.अंग्रेजी में कहा जाता है. "What goes around comes around." हिंदी में कहते हैं, जो बोओगे वही काटोगे. तो जब कोई बुरा कहता है, करता है और उसका फल उसे मिल जाता है तो कहा जाता है, कर्म फल मिला है. 'Karma is a bitch'.
पर सवाल ये कि Bitch क्यों कहा जाता है. बिच का मतलब कुतिया नहीं होता, बिच पर्याय है दु:स्वप्न का. कुछ लोग मानते हैं बिच, कुतिया के अर्थ में ही कहा जाता है. किसी को इज्जत देते-देते गरिया देते हैं जैसे वैसा होगा कुछ. जैसे रांझना में JNU के लौंडे कुंदन को कहते हैं तुम तो बड़े हरामी हो, लेकिन हरामी में सम्मान छुपा होता है. वैसा कुछ होता है. कुछ इस थ्योरी को मानते हैं, कुछ नहीं मानते. वो कहते हैं बिच माने, बहुत विकट, मुश्किल और बहुत तकलीफदेह.कुल जमा ये समझिए बिच माने ऐसा कुछ जो आपकी ज़िंदगी में आए और बहुत बुरी तरह से सब सत्यानाश कर जाए. कुछ उदाहरण दिखाते हैं आपको. जब किसी ने किसी का बुरा करना चाहा हो, उसका दुष्परिणाम उसे मिला हो और कर्मा बिच कहलाया हो. कई बार ऐसा होता है कि कोई बुरा करने गया और तत्काल उसके साथ बुरा हो गया. ऐसी परिस्थिति में लोग इंस्टेंट कर्मा शब्द का इस्तेमाल करते हैं.
पहला नमूना
जब रेपिस्ट को पता लगा कि विक्टिम को HIV था और अब उसे भी है.

Source- imgur
दूसरा नमूना
ये तस्वीर आपको अक्सर देखने को मिलती है. इस तस्वीर में एक लड़की अपनी साथी के सिर पर सींग बना रही है, और परछाई में उसी के सिर पर सींग दिखती थी.

तीसरा नमूना
यहां शिकारी भालू का शिकार कर फोटो खिंचा रहे हैं और पीछे नजर आता है दूसरा भालू. आगे आप समझदार हैं.

source- winkal
चौथा नमूना
जानवर को लात मारने जा रहे इस आदमी के साथ जो हुआ यही इंस्टेंट कर्मा है.

पांचवां नमूना
बुरा जो फेंकन मैं चला, मुंह पर पड़ गई मोय.

छठवां नमूना
इस आदमी के साथ जो होगा, वो सब समझा देगा.

सातवां नमूना
धीरेन चलें, आगे वाला देख रहा है.

आठवां नमूना
इस बार ये वीडियो देखिए.
https://www.youtube.com/watch?v=NEmw41E2B00
आखिरी नमूना
#OkSorry

Source- Livemint
अच्छा ये दसवां GoT फैंस के लिए.
