The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Why Aamir Khan and Raveena Tandon starrer film Time Machine directed by Shekhar Kapur shelved after shooting?

जिस फिल्म में आमिर खान टाइम ट्रैवल करके महाभारत में पहुंच गए, वो बंद क्यों करनी पड़ी?

क्या कहानी थी फिल्म 'टाइम मशीन' की, जो बनती तो बहुत मज़ेदार होती.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'टाइम मशीन' के दो सीन्स. पहली तस्वीर एक्टर गुलशन ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी.
pic
श्वेतांक
6 अक्तूबर 2021 (Updated: 6 अक्तूबर 2021, 09:53 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
शेखर कपूर जीनियस फिल्ममेकर हैं. अपने आर्ट और क्राफ्ट को लेकर सजग रहने के लिए जाने जाते हैं. शेखर ने जो भी फिल्में बनाईं, उन्हें जॉनरो डिफाइनिंग और ग्राउंड ब्रेकिंग सिनेमा माना जाता है. वो अपनी क्रिएटिविटी से समझौता नहीं करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते थे. इसलिए उन्हें फिल्में बनाने से ज़्यादा उन्हें बीच में छोड़ने के लिए जाना जाता है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 'पानी' की काफी चर्चा हुई. 'पानी' शेखर का ड्रीम प्रोजेक्ट था. मगर उन्होंने उसे जिस तरह से बनाने का सोचा वो प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स को नहीं भाया. इसलिए YRF ने उस फिल्म से हाथ खींच लिए. यानी शेखर से जुड़ा एक और प्रोजेक्ट शेल्व हो गया. 'मिस्टर इंडिया' जैसी सफल साइंस-फिक्शन फिल्म के बाद शेखर ने आमिर खान को लेकर 'टाइम मशीन' नाम की फिल्म शुरू की थी. मगर ये फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई. हालांकि इसमें शेखर के एंड से कोई गड़बड़ी नहीं थी. प्रोड्यूसर्स के मुश्किल में फंसने की वजह ये फिल्म अधूरी रह गई.
'मिस्टर इंडिया' और 'मासूम' जैसी फिल्मों पर शेखर कपूर के साथ काम चुके आर्ट डायरेक्टर बिजॉन दास गुप्ता ने अपने हालिया इंटरव्यू में 'टाइम मशीन' पर बात की. बिजॉन ने सिनेमा वेबसाइट सिनेस्तान डॉट कॉम से बातची
त में बताया कि उन्होंने खुद 'टाइम मशीन' के लिए सेट बनाया था. बिजॉन इस फिल्म के साथ प्रोडक्शन डिज़ाइनर और आर्ट डायरेक्टर की कपैसिटी में जुड़े हुए थे. 'टाइम मशीन' में आमिर खान, रवीना टंडन, गुलशन ग्रोवर, नसीरुद्दीन शाह, रेखा और विजय आनंद काम कर रहे थे. ये फिल्म टाइम ट्रैवल के बारे में बात करने वाली थी. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. 10-11 रील्स तैयार भी हो चुके थे. कई रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि 'टाइम मशीन' की 80 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी थी. मगर प्रोड्यूसर्स की पैसों की तंगी की वजह ये फिल्म रुक गई. उन्होंने कहा कि उनके पास जैसे ही पैसे आएंगे, इस फिल्म को पूरा किया जाएगा. मगर तमाम कोशिशों के बावजूद इस प्रोजेक्ट को रिवाइव नहीं किया जा सका.
'टाइम मशीन' की शूटिंग के दौरान आमिर खान के साथ शेखर कपूर.
'टाइम मशीन' की शूटिंग के दौरान आमिर खान के साथ शेखर कपूर.


'टाइम मशीन' एक यतीम लड़के की कहानी थी, जो समय में पीछे जाकर अपने माता-पिता को ढूंढना चाहता है. उस बच्चे के मेंटॉर इस काम के लिए एक टाइम मशीन बनाते हैं. बिजॉन बताते हैं कि इस फिल्म के जो भी हिस्से शूट किए गए वो 'ब्रिलियंट' थे. उन्होंने बताया कि फिल्म में महाभारत से जुड़ा भी एक सीन था. यानी आमिर का किरदार जब टाइम मशीन की मदद से पीछे समय में जाता है, तो वो सीधे कुरुक्षेत्र पहुंच जाता है. जहां कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध चल रहा था. वो वहां श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच हुई बातचीत का एक अंश भी सुनता है.
फिल्म में एक सीक्वेंस ऐसा भी था, जिसमें आमिर का कैरेक्टर अमिताभ बच्चन से मिलता था. मगर तब अमिताभ स्टार नहीं बने थे. वो यतीम बालक अमिताभ को एक बस स्टॉप पर देखता है. वो जाकर उनसे कहता है कि वो भविष्य में बहुत बड़े स्टार बनने वाले हैं. मगर अमिताभ को कुछ समझ नहीं आता क्योंकि वो तब स्ट्रगल कर रहे थे. आमिर का कैरेक्टर उन्हें सलाह देता है कि उन्हें सलीम-जावेद नाम की फिल्म राइटर जोड़ी से मिलना चाहिए. उनका काम हो जाएगा. जिसके बाद अमिताभ को 'जंज़ीर' नाम की फिल्म मिल जाती है.
शेखर कपूर की फिल्में 'मासूम', 'मिस्टर इंडिया' और 'टाइम मशीन' के प्रोडक्शन डिज़ाइनर बिजॉन दास गुप्ता.
शेखर कपूर की फिल्में 'मासूम', 'मिस्टर इंडिया' और 'टाइम मशीन' के प्रोडक्शन डिज़ाइनर बिजॉन दास गुप्ता.


'टाइम मशीन' के कुछ फुटेज की क्लिप आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी. इस फिल्म में नसीर और रेखा, आमिर के खोए माता-पिता का रोल करने वाले थे. देव आनंद के भाई विजय आनंद, आमिर के मेंटॉर का रोल करने वाले थे, जो उन्हें टाइम मशीन बनाकर देता है. मगर ये फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई. फिल्म के फुटेज वाली यूट्यूब क्लिप आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-

2008 में ये खबर आई कि शेखर कपूर ने यूटीवी के साथ दो फिल्मों की डील की है. इसमें से एक फिल्म थी 'टाइम मशीन' और दूसरी 'पानी'. मगर तब भी वो फिल्म नहीं बन पाई. पिछले कुछ समय से 'मिस्टर इंडिया' को रीमेक करने की प्लानिंग भी चल रही है. मगर अब तक इस मामले में कुछ वर्क आउट नहीं हो पाया है.

Advertisement

Advertisement

()