एक लाख डॉलर का इनाम पाना चाहते हैं. तो ये कहानी आपके काम की है. एक आदमी की खबरदेनी है. पुलिस को. लेकिन भारत की नहीं, अमेरिका की पुलिस को. अब आप शायद पूछें किकिसी अमेरिकी अपराधी की खबर भला हम कैसे दे सकते हैं. बात दरअसल ये है कि जिसअपराधी की बात हो रही है वो भारतीय है. और कोई ऐसा-वैसा अपराधी नहीं है. अमेरिकीसंस्था FBI की टॉप 10 मोस्ट वांटेड की लिस्ट में इस शख्स का नाम शामिल है. FBI कीवेबसाइट के अनुसार ये शख्स कतई खूंखार है. और 6 साल से इसे पकड़ने की कोशिश चल रहीहै. तो आज तारीख़ में जानेंगे-कौन है भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल?-क्यों अमेरिका की पुलिस को उसकी तलाश है?- और कैसे गुजरात के गांव का एक लड़का अमेरिका में मोस्ट वांटेड अपराधी बन गया?