The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Where is Chhota Bachha Jaan Ke Hamko fame actor Omkar Kapoor and what he is doing?

'छोटा बच्चा जान के हमको ना समझाना रे' वाला बच्चा कहां है और क्या कर रहा है?

ये बच्चा सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' में भी काम कर चुका है.

Advertisement
Img The Lallantop
ओंकार कपूर बॉलीवुड में अपने बचपन के दिनों से काम कर रहे हैं.
pic
श्वेतांक
22 जनवरी 2018 (Updated: 22 जनवरी 2018, 05:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
1996 में एक फिल्म आई थी, 'मासूम'. फिल्म में इंदर कुमार और आयशा जुल्का लीड रोल में थे. फिल्म तो कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन गाने जुबान पर बैठ गए. खास कर 'छोटा बच्चा जान के हमको'. इस गाने में दिखाई देने वाला बच्चा सबके दिमाग में फिट हो गया था. उस बच्चे का नाम है ओमकार कपूर.

90 के दशक में ओमकार कई फिल्मों में नजर आए. 'जुड़वा' में उन्होंने छोटे सलमान का रोल किया तो 'हीरो नं-1' में गोविंदा के साथ दिखे. फिर आई फिल्म 'जुदाई'. इसमें वो अनिल कपूर और श्रीदेवी के बेटे बने थे. 'मेला' और 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' जैसी फिल्मों में नज़र आने के बाद ओमकार अचानक से गायब हो गए.
फिल्म 'जुड़वा' में सलमान खान के बचपन वाले रोल में ओंकार.
फिल्म 'जुड़वा' में सलमान खान के बचपन वाले रोल में ओमकार.


ओमकार अगली बार दिखाई दिए तकरीबन 15 साल बाद. लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के दूसरे पार्ट में. इसमें वो गोगो (कार्तिक आर्यन) और चौका (सनी सिंह) के तीसरे फ्लैटमेट ठाकुर उर्फ तरुण के रोल में थे. फिल्मों से जाने और वापस आने के बीच ओमकार ने अपनी पढ़ाई पूरी की. फिर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर, संजय लीला भंसाली, फराह खान और अहमद खान के साथ काम किया.
फिल्म 'जुदाई' के एक सीन में श्रीदेवी और अनिल कपूर के बेेटे रोमी के रोल में ओंकार.
फिल्म 'जुदाई' के एक सीन में श्रीदेवी और अनिल कपूर के बेेटे रोमी के रोल में ओमकार (चेक शर्ट वाला बच्चा).


वो हमेशा से एक्टिंग करना चाहते थे इसलिए उसी दौरान लगातार ऑडिशन देते रहे. इसी ऑडिशन की बदौलत उन्हें डायरेक्टर लव रंजन का फोन आया और वो 'प्यार का पंचनामा 2' के लिए चुन लिए गए. इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था. अगली बार ओमकार सोहेल खान के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म में नज़र आएंगे.
'प्यार का पंचनामा 2' के एक सीन में ओंकार कपूर (सबसे दाएं).
'प्यार का पंचनामा 2' के एक सीन में ओमकार कपूर (सबसे दाएं).


ये फिल्म एक हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की में प्रेम पर होगी. ये 2002 में आई हॉलीवुड फिल्म 'माय बिग फैट ग्रीक वेडिंग' जैसी बताई जा रही है. इसमें पहले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के होने की बात चली थी. फिलहाल इसके लिए ओमकार कपूर का ही नाम फाइनल बताया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:
अक्षय कुमार की पहली हिरोइन कहां और किस हाल में है?

वो 15 टर्म जिनका फुल फॉर्म आपको मालूम होना चाहिए

धोनी के खिलाफ ट्वीट कर ट्रोल हुए हर्ष गोयनका ने एक बार फिर वैसा ही कुछ किया है

कौन है ये लड़की जो पल भर के लिए 'घूमर' गाने में दिखाई देती है?

नई फिल्म 'भरत' के चक्कर में सलमान की पुरानी बीमारी फिर उभर सकती है



वीडियो देखें: फ़िल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की 6 ख़ास बातें

Advertisement

Advertisement

()