'आशिकी' वाली अनु अग्रवाल आज कल कहां हैं?
'आशिकी' के बाद उनके साथ जो हुआ वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं.
Advertisement

अनु सिर्फ प्रॉप या ग्लैमर डॉल बनकर नहीं रहना चाहती थीं, मैच्योर रोल करना चाहती थीं. फोटो - ट्विटर/ यूट्यूब
'आशिकी'. 90 के दशक की कल्ट फिल्म. लीड में थे राहुल रॉय और अनु अग्रवाल. फिल्म इतनी कामयाब हुई कि दोनों रातों-रात स्टार बन गए. दोनों कुछ फिल्मों के बाद फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए. राहुल रॉय बीच में 'बिग बॉस में दिखाई दिए. साथ ही कुछ समय पहले एक फिल्म की शूटिंग भी कर रहे थे. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि 'आशिकी' की लीडिंग लेडी अनु के साथ क्या हुआ. इतनी बड़ी सक्सेस के बाद उनके फिल्मी करियर ने उड़ान क्यों नहीं भरी, यही बताएंगे आपको.