The Lallantop
Advertisement

जगजीत सिंह के अनसुने किस्से: Ep 12

अपने पसंदीदा गायकों में से एक जगजीत सिंह की जिंदगी पर लिखी गई किताब 'कहाँ तुम चले गए' के बारे में सौरभ द्विवेदी ने बात की इसके लेखक वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल के साथ. राज्यसभा पे एक डाक्यूमेंट्री बनाने के बाद भी किताब लिखना क्यों ज़रूरी था. सुनिए जब जगजीत के दो डाई हार्ट फैंस ने उनसे जुड़ी स्मृतियाँ साझा की.

Advertisement
font-size
Small
Medium
Large
25 नवंबर 2022
Updated: 25 नवंबर 2022 16:25 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

किताबवाला के इस एपिसोड में सौरभ ने बताया राजेश बादल कैसे जुड़े हैं हम सबकी स्मृतियों से. इस किताब में जगजीत सिंह की पत्नी चित्रा सिंह ने भी साझा किए हैं कई किस्से जिसे सुनकर उनको और करीब से आपको जानने का मौका मिलेगा।

जानिए राजेश बादल जी के दिमाग में इस किताब को लिखने का क्यों ख्याल आया जब अंग्रेजी में उनकी जीवनी पर एक किताब आ चुकी थी. राज्यसभा पे एक डाक्यूमेंट्री बनाने के बाद भी किताब लिखना क्यों ज़रूरी था. सुनिए जब जगजीत के दो डाई हार्ट फैन ने उनसे जुड़ी कौन सी स्मृतियाँ साझा की. जानिए क्यों कहते हैं राजेश जी उन्हें आवाज का ईश्वर. जानिए कहाँ से थे जगजीत सिंह, कहां रहता है अभी परिवार.

जानिए व्यक्तित्व से जुड़ी कई सारे किस्से. देहरादून से क्या लगाव था जगजीत जी का. वो सारी बातें जो हम सब जानना चाहते हैं जगजीत सिंह के बारे में. सुनिए उनकी लोकप्रियता से जुड़े दुनिया भर के किस्से। सुनिए किताबवाला का ये एपिसोड सिर्फ LT Baaja पर.

thumbnail

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement