फोन पर दिन भर दिखने वाले इन इल्लू-बिल्लू का मतलब क्या है
खोलो नहीं कि फोन पर ऊपर कुछ न कुछ दिखने ही लगता है. कुछ को तो हम चीन्ह जाते हैं कुछ को नहीं चीन्ह पाते.
Advertisement

फोटो - thelallantop
मोबाइल है? स्मार्टफोन है? ऊपर देखिये क्या दिखता है. G, E, 2G, 3G, H.LTE ऐसा कुछ. यूज तो करते हैं पर मतलब जानते हैं इसका? अगर आप स्मार्ट हैं तो लौट जाइए. हम तो उन लोगों से बतिया रहे हैं, जिनको बेसिक भी ले-देकर आता है. माने ज्ञानी लोग दूर रहें. जो चार बटन दबाकर फोन रीबूट कर लें या जिनको फोन की मशीनरी मुंह जबानी याद हो. हम यहां उन लोगों से बात करेंगे ही नहीं.
G G माने जीपीआरएस उर्फ़ जनरल पैकेट रेडियो सर्विस. G लिखा है. दो ठो तीर ऊपर नीचे चल रहे हैं माने इंटरनेट चल रहा है. स्पीड ज्यादा से ज्यादा सेकण्ड भर में 114 किलोबिट.जीपीआरएस अपने से पहले की सर्विसेज से कहीं बेहतर इसलिए था क्योंकि जीपीआरएस में पैसे डाटा ट्रान्सफर के हिसाब से लगते हैं न कि मिनट के हिसाब से. इसे थोड़ा और सरल करके समझिए आपने जितना इन्टरनेट डाटा इस्तेमाल किया आपको अंटी भी बस उतनी ही ढ़ीली करनी पड़ेगी. E माने होता है EDGE. फैलाइए तो एन्हैंस्ड डेटा रेट्स फॉर जीएसएम इवोल्यूशन.ये 2G और 3G के बीच की तकनीक है. जो जीपीआरएस को 2G बुलाते हैं वो EDGE को 2.5G कहते हैं.आपका जो EDGE होता है वो आम GSM से 3 गुना तेज है. 3G माने तेजी. कितना तेज? तो याद कीजिये जब 3G शुरू में आया था तो हल्ला हुआ था पाइए 21 एमबीपीएस की स्पीड. हचक के गाने सुनिए, वीडियो कॉल कीजिए, वीडियो भेजिए, ऑनलाइन रहिए. चट से गाना डाउनलोड कीजिए. तेज होता है. सेकण्ड में 384 kbit का डाटा ट्रांसफर रेट होता है माहौल जम जाए तो 42 Mbits/second तक जा सकता है. H HSPA माने हाई स्पीड पैकेट एक्सेस। डाटा चढाने की दर एक सेकण्ड में 7.2 मेगाबिट्स और उतारने की इससे आधी. करने वाले अच्छी खासी नेटवर्किंग कोडिंग करते हैं.कम्पनियां कोशिश करती हैं जितनी बैण्डविथ है उसमें आपको ज्यादा से ज्यादा डाटा मिल जाए.आपको फायदा ये होता है कि डाउनलोड और अपलोड जल्दी-जल्दी होने लगता है. अंगरेजी छोड़िये आप बस ये समझिए कि अगर H दिख रहा है तो नेट तगड़ा चलेगा. H+ एक होता है H+ उसे इवॉल्व्ड हाई स्पीड पैकेट एक्सेस कहते हैं. इसकी किताबी डाउनलोडिंग स्पीड 168Mbps और अपलोड की स्पीड 22Mbps है. LTE/4G अपने यहां अब तक में सबसे तेज है 4G. समझदार इसे LTE लिखते-बताते हैं. LTE माने लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन. कहते हैं इसकी स्पीड 100 मेगाबाइट पर सेकण्ड होगी. पर आपके गर्मा जाने वाले फोन पर थोड़े :p ENU ENU माने इनपुट लैंग्वेज और मेथड. जब आप एक से ज्यादा से लैंग्वेज इस्तेमाल करना चाहते हैं, तब ये दिखने लगता है. मान लेओ गूगल हिंदी इनपुट इंस्टाल कर पर लिखते हो तब ये ज्यादा नज़र आता है. GPS
"रीवा रेल्वे स्टेशन पर लड़का दिल्ली वाले ट्रेन के इन्तजार में बैठा था. एयरटेल 4G वाली लड़की आई. नमस्कार-चमत्कार के बाद लड़की ने पूछा- तुम्हारी फेवरेट फिल्म कौन सी है. लड़का - बाहुबलीलड़की- मुझसे पहले ये फिल्म डाउनलोड कर दिखाओ तो तुम्हें मिलेगा,लाइफटाइम इंटरनेट फ्री.दोनों डाउनलोड करना शुरू करते हैं. रीवा वाला लड़का जीत जाता है,उसकी फिल्म पहले डाउनलोड हो जाती है. लड़की - ओह, कम ऑन यार ! इट्स चीटिंग,ये नहीं हो सकता.लड़का - चीटिंग नहीं है, इट्स आइडिया 3G, तू कहीं और ट्राई कर हमारे रीवा में 4G नहीं चलता बहन!"