The Lallantop
Advertisement
6 अगस्त 2024 (Updated: 6 अगस्त 2024, 13:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वक्फ बोर्ड में तब्दीली करने से क्या होगा? मुस्लिम धर्मस्थलों के स्टेटस पर क्या असर पड़ेगा?

वक्फ अरबी भाषा के वकुफा शब्द से बना है, जिसका अर्थ होता है ठहरना. इसी से बना वक्फ. वक्फ एक ऐसी संपत्ति होती है, जो जन-कल्याण को समर्पित हो. इस्लाम के मुताबिक Waqf दान का ही एक तरीका है.

Advertisement

कहा जा रहा है कि भारत सरकार जल्द एक कानून लाने वाली है, जिसके तहत वक्फ बोर्ड एक्ट को बदल दिया जाएगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि अब महिलाएं भी बोर्ड में शामिल की जाएंगी, वक्फ संपत्तियों का ज़िला प्रशासन के यहां पंजीयन अनिवार्य किया जाएगा और अदालतों को ये हक दिया जाएगा कि वो तय कर सकें कि अमुक संपत्ति वक्फ है या नहीं.

तो इस वीडियो में जानते हैं-

-वक्फ होता क्या है?

-किसी मस्जिद या दूसरे धर्मस्थल के वक्फ होने का मतलब क्या है? 

-क्या वक्फ बोर्ड में तब्दीली का असर मुस्लिम धर्मस्थलों के स्टेटस पर पड़ सकता है? 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement