अक्सर Upsc सिविल सर्विसेज एग्जाम को लोग सिर्फ IAS का एग्जाम समझ लेते हैं लेकिनइसके जरिए 21 अलग अलग सर्विसेज के अधिकारीयों का अपॉइंटमेंट किया जाता है. इसमें दोग्रेड की सर्विसेज होती हैं. ग्रुप A- ये ब्यूरोक्रेसी के सबसे पावरफुल अधिकारीहोते हैं. ग्रुप B- ये ग्रुप A से जूनियर अधिकारी होते है. इन्हें ऑल इंडियासर्विस इस लिए कहा जाता है क्योंकि इन अधिकारियों को UPSC चयन करने के बाद केन्द्रसरकार को सौंप देता है. फिर केंद्र सरकार इन्हें जरूरत के हिसाब से या तो अपने किसीविभाग में रखती है या फिर राज्य सरकारों को दे देती है. सब कुछ डिटेल में जानने केलिए देखें वीडियो.