The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • tribute to veteran film actor Razak Khan and things you should know about him on his death

रज्जो तबेला माने रज़ाक नहीं रहे, पढ़िए जिंदगी के कुछ किस्से

कल एक रेस्टोरेंट में खाते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया था और रात साढ़े बारह बजे मौत हो गई.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशीष मिश्रा
1 जून 2016 (Updated: 1 जून 2016, 06:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
निंजा चाचा थे न हैलो ब्रदर वाले नहीं रहे. वो जो पार्टनर में जॉन अंकल बने थे और अभी अजय देवगन वाली  एक्शन जैक्शन में जेवियर्स बने थे. उनका असली नाम रज़ाक था. खूब सारी फिल्मों में उनने कॉमेडियन का काम किया था. सौ के लगभग. वो जो इंचुक्ले टिंचुकले, कंटीले-भंटीले टाइप के डायलॉग मारते थे तो हम लोग हंसते-हंसते लोट जाते थे बचपन में.
मुंबई के बांद्रा में होली फैमिली हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई. मंगलवार दोपहर उन्हें हार्ट अटैक आया था. उस वक़्त वो एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे. उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया और रात को करीब साढ़े बारह बजे उनकी मौत हो गई. 
वो दिल्ली में पैदा हुए थे, उनकी पहली फिल्म अनिल कपूर वाली 'रूप की रानी चोरों का राजा' थी. इसके पहले भी वो टीवी पर दिखते. स्क्रीन पर अपनी शुरुआत टीवी से की थी. नुक्कड़ करके एक सीरियल आया करता था उसमें वो सबसे पहले आए थे. एक इंटरव्यू में उनने बताया था कि वो तो फिल्मों में ऐसे ही आ गए थे. एक दिन किसी होटल में बैठे थे वहां से जावेद अख्तर निकले. नमस्कार-चमत्कार हुआ. पूछे क्या करते हो तो बोले कुछ नहीं. वहीं से बॉलीवुड का टिकट मिल गया. 'रूप की रानी चोरों का राजा' जो उनकी पहली फिल्म थी. 1993 में आई थी जिसमें वो केशव बने नजर आए. गोविंदा की फिल्मों में जब वो आते थे तो अलग ही मजा आता था. उनने गोविंदा के साथ हसीना मान जाएगी की थी, बड़े मियां छोटे मियां की थी. पार्टनर की थी. उनके कुछ मजेदार वीडियो देखिए. https://www.youtube.com/watch?v=RlZLBGejoTc एक ये वाला बड़े मियां छोटे मियां वाला देखिए. https://www.youtube.com/watch?v=Y3431Zq1FnY बाद में भी वो टीवी पर नजर आए थे, कपिल शर्मा वाले शो में भी आए. फिल्मों में उनकी आखिरी फिल्म अजय देवगन वाली एक्शन जैक्शन थी.

Advertisement