असम की राजनीति का विस्मय बालक: Ep 20
पॉलिटिकल किस्से के इस एपिसोड सुनिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा की कहानी. जानिए असम को सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री देने वाले कॉटन कॉलेज के बारे में. जानिए कैसे हितेश्वर सैकिया ने दिया राजनीति में पहला मौका. क्या हुआ जब हिमंत अपने गुरु के सामने चुनावी मैदान में आ उतरे. जानिये कैसी रही हेमंत की प्रेम कहानी. जानिए क्या है वाराणसी कनेक्शन. जानिए कैसे रिकॉर्ड वोटों से अपनी विधानसभा सीट से चुनाव जीते हेमंत. 2001 में विधायक बने हिमंत का कैसा रहा अब तक राजनीतिक सफर.
Advertisement
10 मई को भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वह सर्बानंद सोनोवाल की जगह लेंगे. हिमंत की राजनीतिक कहानी उत्थान की है. कैसे एक 10 साल का बालक राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भाग लेता था. फिर कॉटन कॉलेज में उनका कार्यकाल, कांग्रेस और फिर बीजेपी के साथ. हिमंत के आसपास भी कुछ विवाद रहे हैं, विशेष रूप से उनके कांग्रेस से बाहर निकलने सहित. लेकिन अंत भला तो सब भला क्योंकि उन्होंने अब असम का मुख्यमंत्री बनने की अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी कर ली है. पेश हैं हिमंत बिस्वा का पॉलिटिकल किस्सा सिर्फ LT Baaja पर.