ये कहानी है - एक नॉवेल की. सन 1897 में ब्रॉम स्ट्रोकर ने अपने इस कहानी से ड्रैकुला को अमर कर दिया. ड्रैकुला यानी वैम्पायर प्रजाति का एक जीव जो खून पीता है. हॉलीवुड फिल्मों के चलते हम सब वैम्पायर के मिथक से परिचित है. हालांकि ये महज मिथक नहीं है. इस मिथक के पीछे है कुछ असली और डरावनी कहानियां.