तारीख: 27 सालों में नहीं सुलझा AK-47 की बारिश का रहस्य
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया कस्बे में खेतों में काम के लिए जा रहे लोगों सुबह कुछ बक्से दिखाई दिए. इन बक्सों में 300 AK-47 और AK 56 राइफलें, 15 हजार राउंड गोलियां, आधा दर्जन रॉकेट लांचर, हथगोले, पिस्तौलें और लाइट विजन गॉगल समेत लगभग इतने हथियार थे कि एक छोटी मोटी जंग शुरू की जा सके.