The Lallantop
Advertisement

तारीख़: कहानी खुद को ‘देशभक्त Don’ बुलाने वाला छोटा राजन की

1993 में मुम्बई बम धमाके हुए और सब कुछ बदल गया.

pic
कमल
25 अक्तूबर 2022 (Published: 09:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

पत्रकार ज्योतिर्मय डे अंडरवर्ल्ड के कारनामों पर लिखी अपनी किताब खल्लास में लिखते हैं कि 93 मुम्बई बम ब्लास्ट से पहले, अंडरवर्ल्ड में कौम की चूरन चलती थी. कौम की चूरन खाने का मतलब था, गैंग सेक्युलर है, धर्म का कोई लेना देना नहीं. फिर 1993 में मुम्बई बम धमाके हुए और सब कुछ बदल गया. मामला मुस्लिम डॉन दाऊद इब्राहिम और हिन्दू डॉन छोटा राजन का हो गया. छोटा राजन कभी दाऊद का दायां हाथ हुआ करता था. 93 में जब छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम के बीच फूट पड़ी. तो वो गैंग के नए मेम्बर्स का परिचय दाऊद से ये कहकर करवाता था कि “राजा जो अपनी मां का न हो सका वो किसी और का क्या होगा”. क्या थी छोटा राजन की कहानी? मुंबई के सहकार सिनेमा घर के बाहर टिकट ब्लैक करने वाला राजेंद्र सदाशिव निखल्जे कैसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन और कैसे हुई उसके और दाऊद के बीच दुश्मनी? देखिए वीडियो. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement