सर्गेई सिस्टियाकोव, एक रूसी पर्वतारोही बताते हैं जब वो कैलाश के शिखर पर चढ़ने के बेहद पास थे,आचानक उनकी तबीयत ख़राब हो गई और उन्हें वापिस लौटना पड़ा. एक अन्य पर्वतारोही कर्नल आरसी विल्सन बताते हैं कि जैसे ही वो शिखर पर चढ़ने लगे अचानक भरी बर्फवारी होने लगी.