भारत में एक से एक बड़े राजा हुए. और उन राजाओं के बीच हुए कई भयंकर युद्ध. अधिकतरयही होता था कि एक ताकतवर सेना कमजोर सेना को हरा देती थी. लेकिन गिनती के मामलोंमें ऐसा भी हुआ कि एक कमजोर सेना ने अपने से कहीं ताकतवर सेना को हरा दिया. ऐसा हीएक युद्ध हुआ था भारत के उत्तरपूर्वी राज्य आसाम में.1830 से पहले आसाम में अहोमराजाओं का शासन हुआ करता था. और अपने शासन काल में उन्होंने कई युद्धों को लड़ा औरजीता था. इनमें से एक युद्ध ऐसा था जिसे जीतना लगभग नामुमकिन था. लेकिन एक नायक नेइस असंभव को संभव कर दिखाया, और उसके नेतृत्व में अहोम सेना ने अपने से कहीं ताकतवरमुग़ल सेना को धूल चटा दी. इस नायक का नाम था लाचित बोरफुकन. कौन थे लाचित बोरफुकन?देखिए वीडियो.