इंडियन एयरलाइन्स का एक विमान टेक ऑफ करता है. और मिनटों के भीतर हाईजैक कर लिया जाता है. प्लेन को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतारा जाता है. रिफ्यूलिंग के लिए. आतंकी प्लेन को काबुल ले जाना चाहता था. ये कहानी सुनकर आपको IC 814 की याद आ रही होगी. भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी हाईजैकिंग, जिस पर नेटफ्लिक्स पर अब एक नई सीरीज़ आ रही है. आज हम आपको सुनाएंगे कहानी एक दूसरी हाईजैकिंग की. जब IC 814 की ही तरह आतंकी प्लेन को काबुल ले जाना चाहते थे. लेकिन अमृतसर में ही उन्हें रोक दिया गया. और ये सब कुछ संभव हुआ, NSG कमांडोज़ के एक स्पेशल ऑपरेशन के कारण. -क्या था ये ऑपरेशन? -कैसे हुआ था प्लेन हाईजैक? -NSG ने कैसे बचाई 140 लोगों की जान?