तारीख़: फ़र्ज़ी बाबाओं की पोल खोलने वाला सबसे बड़ा जादूगर कौन था?
दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे महान जादूगर.
हालिया समय में आपने देखा कि कई बाबा ख़बरों में रहे. अपने तथाकथित चमत्कारों के कारण. उनके बरअक्स कुछ और लोग भी मीडिया के सामने आए. वो लोग जो जादू को अपनी कला और पेशा मानते हैं. उन्होंने बताया कि तथाकथित चमत्कार क्या होता है. और क्या होती है हाथ की सफाई. ये परंपरा नई नहीं है. जादू को कला मानने वाले सालों से चमत्कारों की पोल खोलते रहे हैं. और इस परंपरा की शुरुआत की थी उस शख्स ने, जिसे सभी जादूगर अपना गुरु मानते हैं. दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे महान जादूगर. हम बात कर रह रहे हैं. हैरी हुडिनी की. क्या थी हुडिनी की कहानी और कैसे मरते मरते भी वो अन्धविश्वास की पोल खोल गया. जानेंगे आज के तारीख़ में.