तारीख: बांग्लादेश के लोग भारत के बारे में क्या सोचते हैं? स्कूली किताबों में क्या पढ़ाया जाता है?
Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में क्या और क्यों हुआ, असली कहानी हमें उस इतिहास से पता चलेगी, जो आगे चलकर लिखा जाएगा. फिलहाल हम चलते हैं उस इतिहास की तरफ जो लिखा जा चुका है.
Advertisement
बांग्लादेश (Bangladesh) के लोग भारत के बारे में क्या सोचते हैं? बांग्लादेश में स्कूल की किताबों में भारत के बारे में क्या पढ़ाया जाता है? शुरुआत वर्तमान से करते हैं. साल 2024 यानी इसी साल बांग्लादेश के सोशल मीडिया पर कुछ नए ट्रेंड दिखाई दिए. इस ट्रेंड को ‘इंडिया आउट कैम्पेन’ का नाम दिया गया. चूंकि जो दिखता है, वही बिकता है. इसलिए इस पूरे वाकये से एक ऐसी छवि बनी मानो बांग्लादेश में भारत विरोधी माहौल है. माहौल बनाने में हालांकि केवल सोशल मीडिया का श्रेय नहीं है. क्रिकेट के फील्ड में अदावत कई बार खेल से आगे गई है. वीडियो देखें.