दीप्ति भटनागर, जिसने मंदिरों को देखने का शऊर सिखाया
वो ट्रेवलर हैं, मॉडल हैं, एक्ट्रेस हैं, एंकर हैं. दीप्ति भटनागर का आज जन्मदिन है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
'मेरा लॉन्ग गवाचा' वाला गाना याद है? वो लड़की कौन थी उसमें? दीप्ति भटनागर. एक वक़्त था जब 'यात्रा' आया करता था. 7 जुलाई 2002 से टीवी पर आना शुरू हुआ. स्टार प्लस पर सुबह 10 बजे आता था. उस शो ने लोगों को घूमने का शऊर सिखाया. मंदिरों को अलग ढंग से देखना सिखाया, जिसमें जाकर सिर्फ लाइन में लगना और प्रसाद चढ़ाना नहीं होता. उनके बारे में जानना भी होता है. शो की प्रोड्यूसर भी दीप्ति थीं. डायरेक्टर थे अजय यादव. कुछ उनका कमाल कुछ कैमरा देखने वाले हसन शाहिद का, शो ऐसा बना कि जहां न गए वहां भी हो आए सा लगता था.https://www.youtube.com/watch?v=_J5PU79-axU
घर पर दीप्ति भटनागर की साड़ी की चर्चा होती और गहनों की. ये वो टाइम था जब कलर टीवी हम तक भी पहुंचने शुरू हुए थे. रिमोट मम्मियों के हाथ में आया था. डीटेल्स पर नजर जाने लगी थी. टीवी थोड़ा बदल रहा था और ये शो दो तरह के लोगों को मिला रहा था. दादियां मन्दिरों को देखने के लिए देखतीं. मम्मियां दीप्ति भटनागर की सॉफ्ट, कॉंफिडेंट, सधी हुई आवाज देखने को. आपको पता भी नहीं लगता अंदर-अंदर कितना बदल रहा होगा.

Source- Instagram
दीप्ति 30 सितंबर, 1967 को मेरठ में जन्मी थीं. सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी तो 'यात्रा' को होस्ट कर हुईं. स्टार प्लस के ही ट्रेवल शो 'मुसाफिर हूं यारों' को भी होस्ट किया था. इस शो के लिए उन्होंने 6 सालों में लगभग 80 देश घूम डाले. दीप्ति ने 1997 में रणदीप आर्या से शादी कर ली थी. रणदीप वही थे. जिन्होंने उनका शो 'मुसाफिर हूं यारों' डायरेक्ट किया था. उनके दो बच्चे भी हैं. शिव और शुभ.

Source- dbhatnagar
दीप्ति की पहली फिल्म थी 'राम शस्त्र'. 95 में आई थी. जिसमें संजय दत्त और मनीषा कोइराला भी थे. उनने 'कहर' , 'कालिया', 'हमसे बढ़कर कौन' और 'मन' में भी काम किया है. इसके अलावा दीप्ति तेलुगू, अमेरिकन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Source- dbhatnagar
दीप्ति का हैंडीक्राफ्ट्स का बिजनेस था. मेरठ में. वो शुरू में उसे ही प्रमोट करने मुंबई गईं थीं. वीकली मिस इंडिया कांटेस्ट भी जीता था उनने. सिंगापुर में कई जगह मॉडलिंग का काम भी किया.

कई प्रोडक्ट्स के लिए भी काम किया जिसमें फेयर एंड लवली, सियाराम्स, ओनिडा, सनसिल्क, विमल साड़ी, कोलगेट जैसे बड़े-बड़े ब्रांड थे. जब टीवी वगैरह से दूर हैं. तो अपना काम कर रही होती हैं. उनका डीबी प्रोडक्शंस है. घूमना अब भी चल रहा है. Travel With Deepti Bhatnagar नाम से यूट्यूब चैनल है. जहां एक्टिव रहती हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=I7kk4I72ynI