10 मई अदालतों में हलचलों का दिन रहा. एक सिटिंग मुख्यमंत्री की ज़मानत पर फ़ैसलाआया. उन्हें मिल गई आख़िरकार. और क्या फ़ैसले के जरिये कोर्ट ने जेल में बंद दूसरेबड़े नेताओं के लिए भी उम्मीद का कोई रौशनदान खोल दिया है? दूसरी बात ये कि यौनउत्पीड़न के आरोपी एक सांसद पर आरोप आज तय हुआ. और तीसरा फ़ैसला 11 साल पुराने एकचर्चित मर्डर केस पर आया. इन तीनों ख़बरों पर बात होगी आज. नमस्कार स्वीकार कीजिए,अपन हैं कुलदीप और आप देखना शुरू कर चुके हैं दि लल्लनटॉप शो.