The Lallantop
Advertisement

सुकेश चंद्रशेखर ऐसी क्या बातें करता था कि सेलेब्रिटीज से लेकर जेलकर्मी तक उसके अंटे में फंस गए?

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज के साथ सुकेश की फोटो वायरल हुई हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
बाएं से दाएं. Sukesh Chandrashekhar और उसके साथ मौजूद एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
मुरारी
6 दिसंबर 2021 (Updated: 6 दिसंबर 2021, 04:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सुकेश चंद्रशेखर. ये वो नाम है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बन हुआ है. 32 साल के सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ठगी के 32 मामले दर्ज हुए हैं. तीन केंद्रीय जांच एजेंसियां CBI, ED और IT विभाग इन मामलों की जांच कर रही हैं. हाल ही में ED ने 200 करोड़ की ठगी के मामले में सुकेश, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और छह अन्य लोगों के खिलाफ 7 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. आरोप है कि सुकेश ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद रहते हुए ये ठगी की. एक्ट्रेस को भेजे गिफ्ट मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज और नोरा फतेही को करोड़ों के गिफ्ट्स भेजे. जैकलीन फर्नांडिज के साथ तो सुकेश की फोटो भी वायरल हुई हैं. यही नहीं, ED के लुकऑउट नोटिस के आधार पर जैकलीन फर्नांडिज को देश से बाहर जाने से भी रोक दिया गया था. जैकलीन फर्नांडिज एक शो के लिए दुबई जा रही थीं. लेकिन उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी होने की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर्स ने उन्हें रोक लिया. उनसे कहा गया कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले की जांच चल रही है और इसके लिए जैकलीन की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में वे देश छोड़कर नहीं जा सकतीं. हालांकि कुछ घंटों के डिटेंशन के बाद उन्हें जाने दिया गया. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक, ED ने जैकलीन को पूछताछ के लिए 8 दिसंबर को बुलाया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश ने ना केवल एक्ट्रेस को महंगे गिफ्ट दिए, बल्कि जमानत मिलने पर मुलाकात भी की. रिपोर्ट के मुताबिक, ED की चार्जशीट में बताया गया है कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिंज को 10 करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए. इनमें डायमंड जूलरी के साथ-साथ दो पर्शियन बिल्लियां भी शामिल हैं. एक पर्शियन बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपये बताई गई है. इसके अलावा 52 लाख रुपये के घोड़े भी जैकलीन फर्नांडिज को गिफ्ट के तौर पर दिए गए. चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि सुकेश ने जैकलीन के लिए मुंबई से चेन्नई की फ्लाइट बुक की थी और दोनों एक साथ चेन्नई के एक होटल में रुके भी थे.
ED की चार्जशीट के मुताबिक Sukesh Chandrashekhar ने Nora Fatehi को एक BMW कार और एक आईफोन गिफ्ट किया. (फोटो: ट्विटर)
ED की चार्जशीट के मुताबिक Sukesh Chandrashekhar ने Nora Fatehi को एक BMW कार और एक आईफोन गिफ्ट किया. (फोटो: ट्विटर)

ED ने अपनी चार्जशीट में एक्ट्रेस नोरा फतेही को दिए गए गिफ्ट्स का भी जिक्र किया है. चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को एक BMW कार और एक आईफोन गिफ्ट के तौर पर दिया था. इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा ED की चार्जशीट में दो और बड़ी एक्ट्रेस का जिक्र है, जिन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने गिफ्ट दिए. हालांकि, अभी तक इन दोनों अभिनेत्रियों का नाम सामने नहीं आया है. कौन है सुकेश, कैसे की ठगी? सुकेश चंद्रशेखर की पहचान एक शातिर ठग की है जो करोड़ों की संपत्ति का मालिक है. बिजनेसमैन, नेता, सेलिब्रिटी और ब्यूरोक्रेट्स, सभी से उसके संबंध बताए जाते हैं. सुकेश के अंदर एक आर्ट है. वो लोगों को अपनी बात में विश्वास दिलाने की कला जानता है, उन्हें प्रभावित करने की क्षमता रखता है. सुकेश से मिलने वाले एक व्यक्ति ने इंडिया टुडे को बताया,
"अगर कोई व्यक्ति सुकेश से केवल पहली बार मिलता है. वो भी केवल 30 मिनट के लिए, तो वो व्यक्ति सुकेश की बात मानने लगेगा. सुकेश बहुत ही प्रभावी तरीके से बात करता है और लोगों के ऊपर गहरा असर छोड़ देता है."
यही कारण रहा कि तिहाड़ जेल में भी रहते हुए सुकेश ने जेल में काम करने वाले लोगों और वहां बंद हाई प्रोफाइल कैदियों से संपर्क बना लिए. अपने लिए फोन का इंतजाम कर लिया और फिर एक तकनीक का प्रयोग करते हुए बाहर मौजूद लोगों से बात शुरू कर दी. तिहाड़ में रहते हुए ही उसने ठगी का नया सिलसिला शुरू कर दिया.
सुकेश का जन्म बेंगलुरु के एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ. उसने कम उम्र में ही ठगी करना शुरू कर दिया था. सुकेश के पिता का निधन बहुत जल्द हो गया. वो चाहते थे कि सुकेश अच्छे से पढ़ाई करे. उसने 12वीं तक मन से पढ़ाई भी की, लेकिन फिर इसे आगे जारी नहीं रखा. वो रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने लगा. गाड़ियों से उसे लगाव था तो उसने कार रेस इवेंट आयोजित करना शुरू कर दिए. इसी दौरान सुकेश अमीर बनने के सपने देखने लगा. एक ED अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया,
"जांच के दौरान हमें पता चला कि सुकेश बस अमीर बनने के सपने देखता था और अपने इस सपने को किसी भी तरीके से पूरा करना चाहता था."
छोटी उम्र से शुरू की ठगी किसी भी तरीके से अमीर बनने की ख्वाहिश सुकेश के सिर ऐसी चढ़ी कि उसने 17 साल की उम्र से ही ठगी शुरू कर दी. वो खुद को एक बड़ा सरकारी अधिकारी बताता और लोगों को ठग लेता. वो उनसे कहता कि एक सरकारी अधिकारी होने के नाते वो उनके काम करा देगा. बातें इस तरह से करता कि लोग भी धोखा खा जाते. साल 2007 में उसने इसी तरह से 100 लोगों को चूना लगाया. हालांकि, इसके तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यह उसके धोखेबाजी भरे जीवन की पहली गिरफ्तारी थी.
थोड़े समय बाद सुकेश जेल से बाहर आया. उसे अपने किए पर पछतावा नहीं था. उसने तय कर लिया था कि वो अब और बड़ी ठगी शुरू करेगा. इसके लिए उसने अपने साथ कुछ लोगों को जोड़ा. अपने रैकेट को बढ़ाया और लोगों को फिर से ठगना शुरू किया. इस दौरान वो कई बार पुलिस के हत्थे भी चढ़ा. लेकिन हर बार जमानत पर बाहर आ जाता और फिर ठगी शुरू कर देता.
Leena Maria
एक्ट्रेस और मॉडल लीना मारिया.

सुकेश हमेशा से ही बॉलीवुड का फैन रहा. ऐसे में साल 2010 में उसकी मुलाकात मॉडल-एक्ट्रेस लीना मारिया से हुई. मुलाकात के बाद दोनों साथ रहने लगे. साल 2015 में दोनों ने शादी कर ली. इसी दौरान लीना भी ठगी करने में सुकेश की मदद करने लगी. ED के मुताबिक, लीना एक तरह से सुकेश की पार्टनर इन क्राइम बन गई. तीन मामलों में लीना और सुकेश की साथ में गिरफ्तारी भी हुई.
साल 2015 के बाद से ही सुकेश के ऊपर केंद्रीय एजेंसियों की नजर पड़ी. दरअसल, इसी साल सुकेश और लीना मुंबई रहने चले गए थे. यहां उन्होंने एक फर्जी स्कीम का जाल फैलाया और करीब 450 लोगों से ठगी की. इसके बाद CBI ने सुकेश और लीना के खिलाफ केस दर्ज किया. CBI के मुताबिक, सुकेश और लीना ने करीब बीस करोड़ रुपये ठगे थे. बड़े नेता ने लगाया आरोप साल 2017 में दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच डिपार्टमेंट ने सुकेश के खिलाफ केस दर्ज किया. यह केस तमिलनाडु के बड़े नेता टीटीवी दिनाकरन की शिकायत पर दर्ज किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सुकेश ने उनसे 50 करोड़ रुपये की ठगी की है. शिकायत के मुताबिक, दिनाकरन तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के समय का चुनाव चिह्न हासिल करना चाहते थे. सुकेश पर आरोप है कि उसने चुनाव आयोग में अपनी जान-पहचान होने का दावा कर दिनाकरन को दो पत्ती वाला चुनाव चिह्न दिलाने का वादा किया था. कहा कि बस इसके लिए 50 करोड़ रुपये की घूस देनी होगी. दिनाकरन की शिकायत के बाद एक बार फिर से सुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया.
दीनाकरण की शिकायत के बाद सुकेश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
दीनाकरण की शिकायत के बाद सुकेश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

सुकेश को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया. लेकिन यहां से भी उसका ठगी का रैकेट चालू रहा. ED की चार्जशीट के मुताबिक, तिहाड़ जेल में रहते हुए उसने एक साल के अंदर 200 करोड़ रुपये की ठगी की. ठगी करने का उसका तरीका वही पुराना रहा. उसने खुद को केंद्रीय गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालट का बड़ा अधिकारी बता कर करोड़ों रुपये ठग लिए.
तिहाड़ जेल में रहते हुए सुकेश को पता चला कि वहां एक हाई प्रोफाइल बिजनेसमैन बंद है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जेल में रहते हुए ही उसने बिजनेसमैन की पत्नी से संपर्क किया. भरोसा दिलाया कि उसके संपर्क केंद्र सरकार के बड़े पदों पर बैठे लोगों से हैं. एक बार तो ये तक कह दिया कि बिजनेसमैन की पत्नी फोन पर बहुत ही शालीनता से बात करे क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद उसकी बातें सुन रहे होंगे. ऐसे करते-करते उसने पीड़िता से करोड़ों रुपये ठग लिए. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि सुकेश हमेशा फोन काटने से पहले 'जय हिंद' बोलता था, ताकि लोगों को लगे कि वो सच में ऊंचे सरकारी पद पर तैनात है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement