The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Suitcase, Air Fryer, Leaves Diwali Gifts Given By Company To Their Employees

9 दिन की छुट्टियां, एयर फ्रायर, सूटकेस... इन कंपनियों के दिवाली गिफ्ट देखकर 'जलन' होने लगेगी

Viral Office Diwali Gifts: कुछ खास कंपनियों ने अपने एम्प्लॉइज को ऐसे तोहफे थमा दिए हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. इन्हें लेकर ‘एम्प्लॉइ समाज’ में खुशी की लहर है.

Advertisement
Suitcase, Cars, Motorcycles, Flats As Diwali Presents to Employees
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं कई किस्से.
pic
रिदम कुमार
17 अक्तूबर 2025 (Published: 03:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस दुनिया में कुछ ऐसे भी एम्प्लॉइज हैं, जो शायद ही इस दिवाली अपनी कंपनी और उससे मिले गिफ्ट को कोसें. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ खास कंपनियों ने अपने एम्प्लॉइज ऐसे तोहफे थमा दिए हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. इन्हें लेकर ‘एम्प्लॉइ समाज’ में खुशी की लहर है. लोग ऐसे एम्प्लॉइज से पूछ रहे हैं- ‘आपकी कंपनी में नौकरी कैसे मिलेगी जी!’ चलिए बताते हैं ऐसी ही कुछ कंपनियों और उनके द्वारा एम्प्लॉइज को दिए जाने वाले गिफ्ट्स के बारे में. 

सूटकेस में सूटकेस, साथ में चॉकलेट भी

एक कंपनी है Info Edge नाम की. यहां काम करने वाले एम्प्लॉइज ने कंपनी से मिले गिफ्ट्स की रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. अनबॉक्सिंग वीडियोज में देखा जा सकता है कि हर व्यक्ति को एक-एक बड़ा सूटकेस दिया गया. उस सूटकेस को खोलने पर उसके अंदर से एक और सूटकेस निकला. साथ ही स्नैक्स और चॉकलेट से भरा एक बॉक्स भी कंपनी की तरफ से दिया गया. इसके अलावा एम्प्लॉइज को एक दीया भी मिला, जिसमें इलेक्ट्रिक लाइट लगी हुई थी.

वीडियोज पर लोगों के मजेदार रिएक्शन्स भी आए. कुछ लोगों ने पूछा कि यह कौन सी कंपनी है भाई. वहीं एक यूजर ने कहा कि आप और अच्छा गिफ्ट पाने के योग्य हो, ये हमें दे दो. दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई बंद करो जलाना. कई लोगों ने पूछा कि कंपनी में कोई वैकेंसी है क्या, कैसे जॉइन कर सकते हैं?

Meme
वायरल मीम. 
9 दिन की छुट्टी का गिफ्ट

दिवाली की छुट्टी के बारे में कुछ दुखियारे एम्प्लॉइज से पूछेंगे तो वे टेढ़ी निगाह से देखते हुए जरूर कहेंगे, ‘छुट्टी! ये क्या होवे?’ लेकिन Elite Marque नाम की कंपनी ने ‘छुट्टियां ही छुट्टियां’ स्कीम लागू की है. इस कंपनी ने दिवाली समेत पूरे फेस्टिव सीजन में मजा करने के लिए अपने कर्मचारियों को 18 से 26 अक्टूबर तक पूरे 9 दिन की छुट्टी दे दी है. 

कंपनी ने इसे लेकर सबको ईमेल भेजा है. उसमें लिखा है कि इन 9 की दिन छुट्टियों में खूब मिठाई खाएं. घर की साफ-सफाई करें. तसल्ली से सोफे पर बैठकर लोगों को ‘शादी कब करोगे’ का जवाब दें.

चांदी का सिक्का, एयर फ्रायर और न जाने क्या-क्या

Kohler नाम की कंपनी ने भी दिवाली गिफ्ट देने के मामले में नजीर कायम की है. टॉयलेट्स प्रॉडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी ने अपने एम्लॉइज को एक बहुत बड़ा-सा हैंपर सौंपा है. ये हैंपर देखकर पहले तो लोगों को लगा कि इसमें जरूर टॉयलेट सीट होगी. लेकिन जब इस हैंपर की अनबॉक्सिंग की गई तो इसके अंदर से एक नहीं बल्कि 8 चीजें निकलीं. ये इस प्रकार हैंः 

- 20 ग्राम का शुद्ध चांदी का सिक्का
- एक एयर फ्रायर
-एक कॉफी मशीन
- रोस्टेड कॉफी 
-एक कॉपर का दीया
- टी केंडल्स 
- मिठाइयां 
- स्किन केयर प्रोडक्ट्स.

Kohler के एम्लॉइज बाकायदा गिफ्ट की अनबॉक्सिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इन पोस्ट के कॉमेंट्स सेक्शन में भी लोग पूछने लगे, ‘भाई, आपकी कंपनी में कैसे नौकरी मिलेगी?’

पहले भी दिए जा चुके हैं ऐसे गिफ्ट्स 

यह पहली बार नहीं है जब कंपनियों ने इस तरह के गिफ्ट्स अपने एम्लॉइज को दिए हैं. दो साल पहले हरियाणा के पंचकूला की मिट्सकिंड हेल्थकेयर नाम की एक फार्मा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 15 कारें गिफ्ट की थीं. चेन्नई की टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस ने पिछले साल टाइम पर अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को 28 कारें और 29 बाइक/स्कूटर दिए थे. इसके अलावा, सूरत के डायमंड डीलर सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को 400 फ्लैट दिए थे. 

वीडियो: सरकार ने लोगों को दिया फेस्टिवल गिफ्ट, GST की दरों में बदलाव

Advertisement

Advertisement

()