कहानी कॉमेडियन क्रिस रॉक की, जिनकी पहचान विल स्मिथ के एक थप्पड़ ने बदल दी
क्रिस रॉक से कॉमेडी करवाने के लिए नेटफ्लिक्स ने 6 अरब रुपए खर्च किए.
Advertisement

एक फोटोशूट के दौरान क्रिस रॉक. दूसरी तरफ ऑस्कर 2022 के दौरान स्टेज पर क्रिस को थप्पड़ मारते विल स्मिथ.
The Full Uncensored video of Will Smith’s altercation with Chris Rock at the #Oscars
— Movies (@moreoffilms) March 28, 2022
pic.twitter.com/cGQ3plSEiz
हम आपको आज उस आदमी के बारे में बताएंगे, जिसे हॉलीवुड सुपरस्टार और बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीतने वाले विल स्मिथ ने थप्पड़ मारा. कौन हैं क्रिस रॉक? क्रिस रॉक का जन्म 7 फरवरी, 1965 को अमेरिका के साउथ कैरोलाइना में हुआ था. पापा ट्रक ड्राइवर थे. साथ ही साथ पेपर बेचने का काम भी करते थे. मां एक स्कूल में टीचर थीं. बचे हुए समय में मानसिक रूप से बीमार लोगों की मदद करती थीं. क्रिस कुल 7 भाई बहन थे. बचपन बड़ा मुश्किल बीता. क्योंकि जिस स्कूल में क्रिस पढ़ते थे, वहां अधिकतर वाइट लोगों के बच्चे पढ़ते थे. बुलींग से लेकर मारपीट सहनी पड़ी. जैसे-जैसे बड़े होते गए, ये चीज़ें भी बढ़ने लगीं. थक-हारकर मम्मी-पापा ने स्कूल से ही निकाल दिया. क्रिस फिर स्कूल ही नहीं गए. माने स्कूल ड्रॉप आउट रहे. पढ़ नहीं रहे थे, तो छोटे-मोटे काम करने शुरू कर दिए. इस कड़ी में उन्होंने कई फास्ट फूड रेस्टॉरेंट में काम किया.
1984 में क्रिस ने स्टैंड अप कॉमेडियन के तौर पर काम करना शुरू किया. 'कैच अ राइज़िंग स्टार' नाम का एक कॉमेडी क्लब चेन हुआ करता था. क्रिस रॉक वहीं परफॉर्म करते थे. धीरे-धीरे कॉमेडी सर्किट में उनकी पहचान बनने लगी. एक बार क्रिस एक नाइटक्लब में परफॉर्म कर रहे थे. वहां उन्हें एडी मर्फी ने परफॉर्म करते देखा. एडी मर्फी तब तक '48 ऑवर्स' और 'बेवर्ली हिल्स कॉप' जैसी फिल्में कर चुके थे. स्टार आदमी थे. उन्होंने क्रिस को एक कॉमिक के तौर पर ट्रेन करना शुरू किया. दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई. एडी मर्फी ने ही 1988 में 'बेवर्ली हिल्स कॉप 2' से क्रिस को बतौर एक्टर लॉन्च किया.

अपनी मां और भाइयों के साथ क्रिस रॉक (बाएं से दूसरे).
जिस शो ने पॉपुलर बनाया, उसी से निकाल दिए गए 1990 की शुरुआत में क्रिस रॉक ने Saturday Night Live (SNL) नाम के स्केच कॉमेडी शो में काम करना शुरू किया. वो उस शो में काम करने वाले इकलौते ब्लैक आर्टिस्ट थे. जल्द ही वो इस शो के चर्चित ग्रुप बैड बॉयज़ ऑफ SNL का हिस्सा बन गए. इस ग्रुप में ऑलरेडी एडम सैंडलर, क्रिस फार्ली, डेविड स्पेड और रॉब स्नाइर जैसे चर्चित कॉमेडियंस शामिल थे. 'सैटरडे नाइट लाइव' ने क्रिस को देशभर में पॉपुलर कर दिया. 1991 में उन्होंने अपना पहला कॉमेडी एल्बम 'बॉर्न सस्पेक्ट' रिलीज़ किया. कुछ एक साल SNL में काम करने के बाद उन्हें इस शो से निकाल दिया गया. ये बड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल मसला था. कोई कह रहा था कि क्रिस ने वो शो छोड़ दिया, तो कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्हें निकाल दिया गया. मगर बाद में एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस रॉक ने बताया कि उन्हें उस शो में कुछ ऐसी चीज़ें करने को कही जा रही थीं, जिसे करने में वो सहज नहीं थे. उन्हें वो चीज़ रेसिस्ट लग रही थी. इसलिए उन्होंने SNL से अलग होने का फैसला किया. SNL के एक एपिसोड में क्रिस रॉक का वीडियो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-
SNL छोड़ने के बाद क्रिस ने In Living Color नाम का शो जॉइन किया. जिम कैरी, जेमी फॉक्स, टॉमी डेविडसन जैसे कॉमेडियंस इस शो का हिस्सा रह चुके थे. इस शो के अधिकतर कास्ट मेंबर ब्लैक थे. मगर पंगा ये हुआ कि क्रिस के आने के महीनेभर बाद ये शो बंद हो गया. इसके बाद क्रिस रॉक ने कॉमेडी स्पेशल करना शुरू किया. 1996 में आया उनका दूसरा स्टैंड अप स्पेशल 'ब्रिंग द पेन' बड़ा सक्सेसफुल हुआ. क्रिटिकल अक्लेम का लेवल ऐसा कि इस स्पेशल के लिए क्रिस को दो एमी अवॉर्ड मिल गए. उनका अगला स्टैंड अप स्पेशल था- Niggas vs. Black People. इसे लेकर खूब विवाद हुए. मगर इन सब विवादों का फायदा मिला क्रिस को. उनकी पॉपुलैरिटी खूब बढ़ी. 1999 में उनका अगला स्डैंड अप स्पेशल 'बिगर एंड ब्लैकर' रिलीज़ हुआ, जिसके बाद उन्हें मीडिया ने 'The funniest man in America' बुलाना शुरू कर दिया. टीवी पर किए कॉमेडी शोज़ ने उन्हें कुल 4 एमी अवॉर्ड्स जिताए. वो कॉमेडियन जिसे नेटफ्लिक्स ने कॉमेडी करने के लिए अरबों रुपए दिए स्टैंड अप कॉमेडी स्पेशल्स के साथ-साथ क्रिस रॉक फिल्मों में भी काम कर रहे थे. इसकी शुरुआत एडी मर्फी की फिल्म 'बेवर्ली हिल्स कॉप 2' से हुई थी. शुरुआत में वो छोटे-मोटे सपोर्टिंग रोल्स किया करते थे. मगर पॉपुलैरिटी के साथ उनके रोल्स की लंबाई भी बढ़ने लगी. क्रिस ने आगे 'पूटी टैंग', 'द लॉन्गेस्ट यार्ड', 'बैड कंपनी' और 'ग्रोन अंप्स' जैसी फिल्मों में काम किया. 2016 में क्रिस रॉक ने नेटफ्लिक्स के साथ दो स्टैंड अप स्पेशल रिलीज़ करने का करार किया. उन्हें उन दो स्टैंड अप स्पेशल के लिए नेटफ्लिक्स ने 80 मिलियन डॉलर्स दिए, जो कि आज की तारीख में 6.8 अरब रुपए के बराबर है. क्रिस रॉक के नेटफ्लिक्स स्पेशल की एक क्लिप आप नीचे देख सकते हैं-
2005 में क्रिस रॉक को पहली बार ऑस्कर होस्ट करने की ज़िम्मेदारी दी. अकैडमी का मानना था कि उनका अवॉर्ड शो काफी घिसे-पिटे तरीके से हो रहा है. कुछ अलग करने की कोशिश में क्रिस रॉक को बुलाया गया. मगर अगली बार जब अकैडमी ने क्रिस को ऑस्कर अवॉर्ड होस्ट करने के लिए बुलाया तो विवाद हो गया. 2015 के आखिर में इस बात की घोषणा की गई कि 88वे अकैडमी अवॉर्ड को क्रिस रॉक होस्ट करेंगे. मगर उस साल अधिकतर नॉमिनेशन वाइट एक्टर्स को मिले. ब्लैक एक्टर्स को मानो नज़रअंदाज़ सा कर दिया. ऑस्कर का विरोध शुरू हो गया. क्रिस से भी मांग की गई कि वो होस्टिंग ऑफर छोड़कर ऑस्कर का विरोध करें. मगर क्रिस ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने बाकायदा 2016 ऑस्कर अवॉर्ड को होस्ट किया. और उनकी होस्टिंग की दुनियाभर में तारीफ हुई. क्योंकि होस्टिंग के दौरान उन्होंने रेशियल मसलों पर खुलकर अपनी राय रखी और लोगों से बेहिचक सवाल पूछे.
क्रिस रॉक आखिरी बार 2021 में Spiral: From the Book of Saw नाम की फिल्म में नज़र आए. इसके अलावा वो कॉमेडियन डिक ग्रेगरी की लाइफ पर डॉक्यूमेंट्री में भी दिखाई दिए थे. 2022 ऑस्कर में क्रिस बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी का अवॉर्ड अनाउंस करने स्टेज पर पहुंचे. माहौल सेट करने के लिए उन्होंने कुछ जोक्स मारे. इसमें से एक जोक एक्टर विल स्मिथ की पत्नी जेड पिंकेट स्मिथ के बारे में थे. अपनी पत्नी का मज़ाक उड़ाए जाने की बात विल के गले से नहीं उतरी. उन्होंने लाइव ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान स्टेज पर चढ़कर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा. जबकि दोनों की पुरानी जान-पहचान है. साथ में कॉमेडी भी कर चुके हैं. बावजूद इसके विल स्मिथ ने ये हरकत की. हालांकि उनके थप्पड़ के बाद भी क्रिस काफी ग्रेसफुल रहे. एकाध जोक और मारा. बाकायदा वो अवॉर्ड अनाउंस किया, जिसके लिए उन्हें स्टेज पर बुलाया गया था. ये कर पाना सबके बस की बात नहीं है.
खैर, इसके 40 मिनट बाद विल स्मिथ को फिल्म 'किंग रिचर्ड' के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला. अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच में उन्होंने बिना क्रिस रॉक का नाम लिए, वहां बैठे तमाम लोगों से अपनी हरकत के लिए माफी मांगी. विल स्मिथ की एक्सेप्टेंस स्पीच का वीडियो आप यहां देख सकते हैं-
वीडियो देखें: विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को ऑस्कर के स्टेज पर जाकर मारा थप्पड़