The Lallantop
Advertisement

स्कैंडल्स पर पंच मार मार के दिवालिए हुए माइक टायसन

एक ऐसा मुक्केबाज जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए. तीन शादियां की. जेल भी गए. वहां भी एक महिला जेल अधिकारी को प्रेगनेंट कर दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
Mike Tyson ने अपने करियर में कुल 50 मुकाबले जीते, इनमें से 44 मैचों का फैसला नॉकआउट में हुआ (ट्विटर से साभार)
pic
पंडित असगर
30 जून 2020 (Updated: 30 जून 2020, 06:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
माइक टायसन को जानते हैं. जानते तो होंगे ही, जो नहीं जानते उनको हम बताए देते हैं. पूर्व हेवीवेट बॉक्सर हैं. अमेरिका के हैं. 20 साल 4 महीने 22 दिन की उम्र में ही WBC का ख़िताब जीत लिया था. खिताबी जीत के बाद टायसन का नाम 'आयरन मैन' पड़ गया था. इतना ही नहीं सबसे कम उम्र में WBA और IBF का ख़िताब जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. टायसन ने 2005 में आयरलैंड के मुक्केबाज केविन मैक्ब्राइड के हाथों मिली हार के बाद मुक्केबाजी से संन्यास ले लिया था. आज हम इसलिए माइक टायसन की बात कर रहे हैं, क्योंकि उनका बड्डे है. पूरे 54 साल के हो गए. हैप्पी बड्डे बोल दिया जाए. इस मुक्केबाज की नेकनामी और बदनामी फिफ्टी- फिफ्टी रही. आपको टायसन की जिन्दगी के कुछ पहलुओं से रूबरू कराते हैं.
टायसन वो मुक्केबाज है, जिसने ब्यूटी क्वीन का रेप किया था. इसके लिए उन्हें 6 साल की जेल हुई थी. तीन साल जेल में गुजारे और बाकी पैरोल पर. जिस ब्यूटी क्वीन का रेप हुआ वो अमेरिका की डेसिरी वाशिंगटन थीं. जिन्हें टायसन होटल में ले गए थे.
इस मुक्केबाज ने रिंग में भी जुर्म किया. मुकाबला चल रहा था इवांडर होलीफील्ड से. उनका कान काट लिया. पहला कान काटा खेल रुक गया. फिर से मुकाबला शुरू हुआ इस बार फिर टायसन ने दूसरा कान काट लिया. इस बार कान का मांस टायसन के मुंह में आ गया. जो बाद में रिंग में पड़ा देखा गया.

साल 1998. नौ महीने के लिए फिर जेल चले गए. इस दौरान वहां एक लेडी अफसर से रोमांस हो गया. बात सेक्स तक पहुंची, लेडी अफसर हो गई प्रेगनेंट. टायसन ने बताया कि उसके बच्चा नहीं हुआ. इसके आगे की सब जानकारी वो दबा गए.

टायसन ने कानूनी तौर पर तीन शादियां की. बच्चे आठ हैं. अलग अलग औरतों से. उनकी पहली शादी हुई एक्ट्रेस रॉबिन गिवेंस से. 7 फ़रवरी 1988 से 14 फ़रवरी 1989 तक चली.

एक टाइम ऐसा भी आया जब वो दिवालिया हो गए थे.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement