कश्मीर में ईसा मसीह की कब्र, जिसकी देखभाल सुन्नी करते हैं!
अहमदिया वारिसों वाली एक यहूदी कब्र, शिया मज़ार में है, इसकी देखभाल सुन्नी करते हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
कश्मीर में श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में एक इमारत है. रोज़ाबल नाम की. इस जगह के इतिहास में ऐसे लोगों की भी दिलचस्पी है, जो कश्मीर के भूगोल में कोई इंट्रेस्ट नहीं रखते. दावा किया जाता है कि ये रोज़ाबल श्राइन, ईसामसीह की कब्र है. वैसे रौज़ा का अर्थ होता है कब्र और बल का मतलब जगह होता है.