कोका-कोला के चलते पिटते-पिटते बचे थे क्रिस्टियानो रोनाल्डो?
Coke को लगभग तीन खरब का नुकसान होते ही चली नई थ्योरी.
Advertisement

क़िस्सा है कि Ryan Giggs ने Coca-Cola के लिए Cristiano Ronaldo को धकिया और धमकिया दिया था (गेटी फाइल, स्क्रीनग्रैब)
'सभी लोग अपनी पेय वरीयताओं के हक़दार हैं लोगों का टेस्ट और जरूरतें अलग-अलग होती हैं.'एथलेटिक के मुताबिक एक प्रवक्ता ने इसे आगे बढ़ाते हुए कहा,
'प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने पर प्लेयर्स को पानी, कोका-कोला और कोका-कोला ज़ीरो शुगर ऑफर की जाती है.'# पिटने से बचे Ronaldo इन तमाम बातों के बीच एक पुराना क़िस्सा भी वायरल हो रहा है. ये क़िस्सा जुड़ा है क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिनों से. युवा रोनाल्डो जब इस इंग्लिश क्लब में थे उस दौरान वह रयान गिग्स और ओले गनर सोलशेयर जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते थे. और इस क़िस्से में इन दोनों का भी बड़ा रोल है. सोलशेयर के देश नॉर्वे के लिए खेल चुके फुटबॉलर यान ओगे फियरटस ने सोलशेयर के हवाले से एक पुराना क़िस्सा शेयर किया था. उन्होंने कहा था,
'रोनाल्डो एक बार नाश्ते के लिए आए तो उनके हाथ में कोक थी. ये देखते ही गुस्साए गिग्स ने उन्हें धक्का देकर दीवार से सटा दिया और बोले- ये दोबारा मत करना.'इस क़िस्से के सामने आने के बाद से ही जानकारों का दावा है कि इस घटना के बाद से रोनाल्डो ने पलटकर कोक की तरफ नहीं देखा. हालांकि हम इससे सहमत नहीं हैं. रोनाल्डो भूतकाल में कोका-कोला का प्रचार कर चुके हैं. और समयमणि ना होने के चलते अब वो इसे बदल भी नहीं सकते.
ख़ैर, ये भले ना बदले लेकिन रोनाल्डो फुटबॉल का इतिहास लगातार बदल रहे हैं. हर गुजरते मैच के साथ वह रिकॉर्डबुक्स में नई-नई एंट्रीज करते जा रहे हैं. 15 जून की रात EURO2020 के अपने पहले मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. हंगरी के खिलाफ दो गोल मारते ही रोनाल्डो ने यूरो में अपने गोल्स की कुल संख्या 11 कर ली. इस मामले में उनसे आगे कोई नहीं है. 11 गोल्स के साथ अब वह फ्रांस के दिग्गज माइकल प्लातिनी से आगे निकल गए हैं. प्लातिनी के नाम कुल नौ यूरो गोल्स थे. रोनाल्डो के टोटल इंटरनेशन गोल्स भी बढ़कर 106 हो गए हैं. इस मामले में अब उनसे आगे सिर्फ ईरान के अली दाइ हैं. दाइ के नाम 109 इंटरनेशनल गोल्स हैं.First player to play in 5 Euros.
First player to score in 5 Euros. Only 3 goals behind Ali Daei’s record for all-time international goal scorer. Cristiano Ronaldo is a machine pic.twitter.com/q0FIZsWPJI — ESPN FC (@ESPNFC) June 15, 2021