The Lallantop
Advertisement

10 दुर्लभ तस्वीरों में देखिए प्रियंका का बचपन से महासचिव बनने का सफर

ये तस्वीरें आपने पहले नहीं देखी होंगी.

Advertisement
Img The Lallantop
प्रियंका गांधी पहले बस रायबरेली और अमेठी तक सीमित थीं. अब वो पूर्वी यूपी की कमान संभालेंगी.
24 जनवरी 2019 (Updated: 31 जनवरी 2019, 10:26 IST)
Updated: 31 जनवरी 2019 10:26 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
12 जनवरी, 1972 को राजीव और सोनिया की बेटी प्रियंका का जन्म हुआ. राहुल प्रियंका से 2 साल बड़े हैं.
12 जनवरी, 1972 को राजीव और सोनिया की बेटी प्रियंका का जन्म हुआ. राहुल प्रियंका से 2 साल बड़े हैं.

दादी इंदिरा के साथ राहुल और प्रियंका. प्रिंयका के मुताबिक राहुल घर के तीनों बच्चों में सबसे बड़े थे इसलिए दादी के फेवरिट भी थे.
दादी इंदिरा के साथ राहुल और प्रियंका. प्रिंयका के मुताबिक राहुल घर के तीनों बच्चों में सबसे बड़े थे इसलिए दादी के फेवरिट भी थे.(फोटो- गेटी इमेजेज/गैरी गेरार्ड, पेरिस मैच)

31 अक्टूबर, 1984 को प्रियंका की दादी इंदिरा की हत्या कर दी गई. इसके बाद राहुल और प्रियंका अगले तीन साल तक घर में ही रहे. पढ़ाई-लिखाई भी घर में ही हुई.
31 अक्टूबर, 1984 को प्रियंका की दादी इंदिरा की हत्या कर दी गई. इसके बाद राहुल और प्रियंका अगले तीन साल तक घर में ही रहे. पढ़ाई-लिखाई भी घर में ही हुई.

1984 में उनके पिता राजीव पीएम बने. 1989 तक वो पीएम रहे. प्रियंका गांधी ने जीसस मैरी कॉलेज से पढ़ाई की.
1984 में उनके पिता राजीव पीएम बने. 1989 तक वो पीएम रहे. प्रियंका गांधी ने जीसस मैरी कॉलेज से पढ़ाई की.

21 मई, 1991 को राजीव गांधी की भी हत्या कर दी गई. इसके बाद गांधी परिवार सक्रिय राजनीति से कुछ समय के लिए दूर हो गया.
21 मई, 1991 को राजीव गांधी की भी हत्या कर दी गई. इसके बाद गांधी परिवार सक्रिय राजनीति से कुछ समय के लिए दूर हो गया.

18 फरवरी, 1997 को प्रियंका ने रॉबर्ट वाड्रा से शादी कर ली.
18 फरवरी, 1997 को प्रियंका ने रॉबर्ट वाड्रा से शादी कर ली.

1998 में सोनिया राजनीति में सक्रिय हो गईं. सोनिया के साथ प्रियंका रैलियों में दिखाई देने लगीं. राहुल इस टाइम पर विदेश में थे.
1998 में सोनिया राजनीति में सक्रिय हो गईं. सोनिया के साथ प्रियंका रैलियों में दिखाई देने लगीं. राहुल इस टाइम पर विदेश में थे.

2004 में राहुल राजनीति में आए और प्रियंका की राजनीति बस अमेठी और रायबरेली तक सिमट गई. वो बस इन दो सीटों पर ही प्रचार करती थीं.
2004 में राहुल राजनीति में आए और प्रियंका की राजनीति बस अमेठी और रायबरेली तक सिमट गई. वो बस इन दो सीटों पर ही प्रचार करती थीं.

लाभ के पद के मामले में चलते 2006 में सोनिया ने इस्तीफा देकर रायबरेली से उपचुनाव लड़ा. इस चुनाव का जिम्मा राहुल और प्रियंका के जिम्मे ही था. सोनिया आसानी से ये चुनाव जीती थीं.
लाभ के पद के मामले में चलते 2006 में सोनिया ने इस्तीफा देकर रायबरेली से उपचुनाव लड़ा. इस चुनाव का जिम्मा राहुल और प्रियंका के जिम्मे ही था. सोनिया आसानी से ये चुनाव जीती थीं.

प्रियंका के दो बच्चे हैं. मियारा और रेहान. प्रियंका दोनों बच्चों को अपने साथ अमेठी, रायबरेली लेकर जाती रहती हैं.
प्रियंका के दो बच्चे हैं. मियारा और रेहान. प्रियंका दोनों बच्चों को अपने साथ अमेठी, रायबरेली लेकर जाती रहती हैं.

प्रियंका अब तक पर्दे के पीछे रहकर कांग्रेस का काम देख रही थीं. लेकिन अब उन्हें महासचिव बनाकर पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया गया है. उन्हें अच्छा स्पीकर माना जाता है. साथ ही कहा जाता है कि उनका स्वभाव इंदिरा गांधी से मिलता है. इसलिए कांग्रेस ने उन्हें अब मैदान में उतार दिया है.
प्रियंका अब तक पर्दे के पीछे रहकर कांग्रेस का काम देख रही थीं. लेकिन अब उन्हें महासचिव बनाकर पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया गया है. उन्हें अच्छा स्पीकर माना जाता है. साथ ही कहा जाता है कि उनका स्वभाव इंदिरा गांधी से मिलता है. इसलिए कांग्रेस ने उन्हें अब मैदान में उतार दिया है.



वीडियो-अब कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी को देनी होगी रॉबर्ट वाड्रा पर सफाई| दी लल्लनटॉप शो|

thumbnail

Advertisement

Advertisement