नेता नगरी: स्पीकर को लेकर संसद में क्यों नहीं बन पाई एकराय, किन सांसदों की इसबार दिखेगी तगड़ी धमक?
नेतानगरी के इस एपिसोड में जानिए विपक्ष के मजबूत होने से सरकार के लिए कैसे चुनौती बढ़ गई है. और किसकी सलाह पर राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बनने के लिए राजी हुए? स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत कैसे टूट गई? सब पर विस्तार से बात.