The Lallantop
Advertisement

पद्म पुरस्कार की पॉलिटिक्स क्या है मित्रों?

UPA के समय 10, जनपथ के करीबियों को मिलता था. इस बार भी कुछ नया नहीं है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
कुलदीप
25 जनवरी 2016 (Updated: 25 जनवरी 2016, 12:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पद्म 'पॉलिटिकल' पुरस्कारों का ऐलान हो गया है. यूपीए के समय लोग कहते थे कि गांधी परिवार के करीबियों को मिलता है. इस बार भी लगता है कि 'मोदी कनेक्शन' काम कर गया है. लल्लन ये नहीं कह रहा कि इन लोगों का अपने फील्ड में कोई योगदान नहीं है. लेकिन राजनीतिक वजहों से ज्यादातर ऐसे लोग चुने जाते हैं, जो योगदान वाले भी हों और अपने खेमे के भी हों.
अब ज्यादा मुंह न खुलवाइए. बस कुछ तथ्य आपकी पेश-ए-नज़र हैं:

1. 'पद्मविभूषण' रजनीकांत

2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी साउथ इंडिया पहुंचे. दबी जुबान में चर्चा होने लगी कि मेगास्टार रजनीकांत बीजेपी में आ सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. लेकिन प्रधानमंत्री उनसे मिलने जरूर गए और खुद ये तस्वीर ट्विटर पर लगाई.
https://twitter.com/narendramodi/status/455335882086547456


2. 'पद्मविभूषण' धीरूभाई अंबानी:

modi-mukesh bhai ambani padam award

धीरूभाई तो अब रहे नहीं. लेकिन उनके बड़े बेटे मुकेश से नरेंद्र मोदी के बढ़िया रिश्ते हैं. प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल आयोजनों में दोनों कई बार साथ दिखे हैं. हाव-भाव, बॉडी लैंग्वेज बहुत दोस्ताना है.


3. 'पद्मभूषण' अनुपम खेर

Photo: PTI
Photo: PTI

'इनटॉलरेंस' के मुद्दे पर जब लेखकों-कलाकारों ने अवॉर्ड लौटाकर मोदी सरकार को बैकफुट पर धकेल दिया, तब बीजेपी सांसद किरण खेर के पति अनुपम इसके खिलाफ खड़े हुए. ट्विटर पर यह आर्ग्युमेंट बिल्ड करने की कोशिश की कि लौटाने वालों ने पहले हो चुकी तमाम त्रासद घटनाओं पर अवॉर्ड क्यों नहीं लौटाया? फिर उन्होंने कुछ फिल्म वालों को साथ लेकर दिल्ली में 'मार्च फॉर इंडिया' निकाला. इसमें आई भीड़ देखकर पत्रकार हैरान थे. खबर उड़ी कि संघ ने इसे स्पॉन्सर किया है. हालांकि अनुपम ने इसे, जाहिराना तौर पर खारिज किया.


4. 'पद्मश्री' मधुर भंडारकर और 'पद्मश्री' मालिनी अवस्थी

अनुपम संग मालिनी और मधुर, Photo: PTI
अनुपम संग मालिनी और मधुर, Photo: PTI

अनुपम खेर के 'मार्च ऑफ इंडिया' को सरकार के पक्ष में माना गया. अनुपम खेर इसके अगुवा थे और उनके साथ थे 'रियलिस्टिक' सिनेमा के लिए मशहूर मधुर भंडारकर और फोक सिंगर मालिनी अवस्थी. दोनों ने कहा कि अवॉर्ड लौटाने से देश की छवि को नुकसान पहुंच रहा है. मधुर के शब्द थे, 'हमारी छवि हिंदुस्तान और विदेश में खराब हो रही है. लोग मुझसे पूछते हैं कि आपके देश में ये इनटॉलरेंस जैसा क्या चल रहा है?'


5. 'पद्मभूषण' उदित नारायण

लोकसभा चुनाव से पहले एक गाना बना था, 'मोदी आने वाला है'. इसे अपनी 'मखमली' आवाज में गाया था उदित नारायण ने. I Support Narendra Modi यूट्यूब चैनल पर यह गाना अपलोड किया गया था. गाने के बोल थे,
एक नाम जो आशा का अंकुर उपजाने वाला है
राजनीति के कीचड़ में जो कमल खिलाने वाला है
है यकीन कि सन चौदह में मोदी आने वाला है.
मोदी आने वाला है.

https://www.youtube.com/watch?v=RsRfuSzJ44c


6. 'पद्मभूषण' स्वामी दयानंद सरस्वती

Photo: PTI
Photo: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु थे. पिछले साल सितंबर में उनका ऋषिकेश में देहांत हो गया. प्रधानमंत्री अकसर आशीर्वाद लेने इनके पास जाया करते थे.


7. 'पद्मभूषण' साइना नेहवाल

SAINA-MODI_padam bhusan
साइना नेहवाल यकीनन शानदार खिलाड़ी हैं और खेल के क्षेत्र में उन्होंने देश का मान भी बढ़ाया है. लेकिन बीजेपी उन पर दूसरी वजहों से भी लट्टू है. जब सानिया मिर्जा को तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था तो बीजेपी के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने खुलकर मांग की थी कि सानिया की जगह साइना नेहवाल को ये सम्मान मिलना चाहिए था. वैसे सानिया मिर्जा को भी पद्मभूषण दिया गया है. बैलेंस भी कोई चीज होती है.
https://twitter.com/rajasinghbjp/status/492363101912588288


8. 'पद्मश्री' अजय देवगन

नरेंद्र मोदी का पहला गूगल हैंगआउट याद है? इसे 'सिंघम' अजय देवगन ने एंकर किया था.
https://www.youtube.com/watch?v=_D42_cudIRY


9. 'पद्मश्री' प्रियंका चोपड़ा

सफाई अभियान में प्रधानमंत्री ने पहली बार जिन हस्तियों को नॉमिनेट किया था, उनमें प्रियंका चोपड़ा भी शामिल थीं. प्रियंका ने सफाई का एक वीडियो भी डाला था, जिस पर उन्हें प्रधानमंत्री से शाबाशी भी मिली थी.
https://twitter.com/priyankachopra/status/536765808500674560
https://twitter.com/narendramodi/status/536790784968638464


10. 'पद्मविभूषण' श्रीश्री रविशंकर

padam vibhusan shri shri ravi shankar narendra

श्री श्री रविशंकर आध्यात्मिक गुरु हैं, लेकिन पॉलिटिक्स में उनका असर कम नहीं है. उनकी बीजेपी से करीबी जगजाहिर है. उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री की खुलकर तारीफ की है. राजनीतिक गलियारों में तो ये भी चर्चा रही कि उनके कोटे से लोकसभा चुनावों में टिकट भी बांटे गए. एक बार उन्होंने कहा था, 'इस देश में कमल को शेर मिल चुका है.'
https://www.youtube.com/watch?v=89LfK7Qo1Nk

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement