The Lallantop
Advertisement

पेरेंटिंग के सबसे बड़े झूठ!: Ep 04

मध्यमवर्गीय के इस एपिसोड में आप सुनेंगे आशीष और संदीप को पेरेंटिंग पर बात करते हुए. एपिसोड में आशीष के नए पिता बनने और बदलते हुए ज़माने के साथ पेरेंटिंग के बदलते हुए तरीकों पर चुटकी लेते हुए संदीप टिप्स देते हुए सुनाई देंगे. मम्मी के पापा से ज़्यादा पीटने और बच्चों को झोली बाबा की कहानियों से डराने के पेरेंटिंग के पुराने तरीकों पर बातचीत भी सुनने को मिलेगी. एपिसोड में जानिए कि मनचाहा खिलौना न मिलने के बाद बच्चो के मन में आने वाले ख्याल और गुस्से पर आशीष क्या बता रहे हैं. साथ ही एपिसोड में बच्चो के साथ मारपीट और टीचर्स के सज़ा देने के तरीकों पर भी बात हो रही है.

Advertisement
pic
गर्वित श्रीवास्तव
5 मार्च 2025 (Published: 07:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यमवर्गीय के इस एपिसोड में आप सुनेंगे संदीप और आशीष को पेरेंटिंग पर बात करते हुए. हाल ही में शो के होस्ट आशीष पिता बने हैं और पेरेंटिंग के नए अनुभव साझा कर रहे हैं. क्या आपकी माँ ने आपको कभी आपके पापा से ज्यादा पीटा था? क्या आपको कभी जोगा या झोली बाबा की कहानियों से डराया गया, इस डर से कि वे आपको लेने आ सकते हैं?
क्या आपने कभी सड़क के बीच में ज़ोर-ज़ोर से रोते हुए खुद को पाया, सिर्फ़ इसलिए कि आपको मनचाहा खिलौना नहीं मिल सका? क्या आपने कभी घर से भाग जाने के सपने देखे, सबकुछ छोड़कर भागने की योजना बनाई? क्या बचपन में कभी आप इतने उदास और खोए हुए महसूस करते थे कि अपने ही अक्स से बातें करने लगे, अपनी ही बातों में सुकून तलाशने लगे? अगर इनमें से एक भी याद आपके साथ जुड़ती है, तो मध्यमवर्गीय का यह एपिसोड खासतौर पर आपके लिए है.

Advertisement