डियर अजय देवगन, विमल के 25 साल पूरे होने पर किसे बधाई
तुम उसके दाने दाने में केसर का दम दिखाते हो, पता नहीं क्यों हमको उसमें मुकेश हराने दिखता है
Advertisement

फोटो - thelallantop
25 साल पुराने फैनचलो यहीं से शुरू करते हैं. कोच्चन बाद में भी हो सकता है. विमल के 25 साल पूरे, तुमको भी बहुत बहुत मुबारक. बात ये है कि अपन तुम्हारे जन्मजात फैन हैं. कोई हमसे पूछे कि तुम्हारा फेवरेट हीरो कौन है. ठांय से उसके मुंह पर फेंक कर तुम्हारा नाम मारते हैं. लेकिन इधर कुछ दिनों से तुम्हारा ओहदा कुछ और बढ़ गया है. आप में हमको सिर्फ हमारा फेवरेट हीरो ही नहीं दिखता. बल्कि एक फरिश्ते के दर्शन होते हैं. जिसकी पोस्टिंग यमराज ने धरती पर की है. ऐसा काहे है इसका किस्सा आगे. पहले तो ये सुनो हम फैन आपके किस दैवीय प्रेरणा से बने.



