The Lallantop
Advertisement

क्या अजीत डोभाल के बेटे शौर्य 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं?

2019 में अफवाहों का बाज़ार गर्म था. लोग कहते थे कि शौर्य पौड़ी गढ़वाल सीट से पर्चा भरने वाले हैं.

Advertisement
Shaurya Doval elections 2019
साल 2019 में ऐसी खबरें थीं कि बीजेपी शौर्य डोभाल को पौड़ी गढ़वाल से टिकट दे रही है. (फोटो: आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
15 मई 2023 (Updated: 15 मई 2023, 12:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस बार दी लल्लनटॉप के पॉलिटिकल इंटर्वूज़ की खास सीरीज़ जमघट में तशरीफ लाए थे NSA अजीत डोभाल के बेटे और इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर शौर्य डोभाल. शौर्य, उत्तराखंड BJP में गुड गवर्नेंस सेल के राज्य संयोजक भी हैं. दी लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी से बातचीत में शौर्य ने 2019 में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा टिकट न मिलने पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि न तो वो कभी दावेदार थे, और न कभी किसी ने उन्हें टिकट दिया. उन्होंने कहा, 

‘मुझे 2018 में कहा गया कि आप मूलत: उत्तराखंड से हैं और RSS से संबंधित चीज़ों में काम कर रहे हैं. तो आप उत्तराखंड में भी सक्रिय हो जाइए और BJP में भी थोड़ा काम सीखिए. तो 2018 में मुझे कहा गया ये सब करने को और 2019 में चुनाव थे. लोगों ने दो की चार लगाकर बातें बना दी. इस बात में कोई सच्चाई नहीं थी. 2019 में जब टिकट बांटे गए, तो लोगों का भम्र टूट गया.’

शौर्य डोभाल ने आगे बताया कि संघ का एक लार्जर ईकोसिस्टम होता है. जहां लोगों को समय-समय पर अलग-अलग काम दिया जाता है. यहां BJP और इंडिया फाउंडेशन से भी कई लोग आते-जाते रहते हैं. तो इसी क्रम में शौर्य को राज्य कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया. उन्होंने कहा,

‘मैं उत्तराखंड BJP में सक्रिय हूं. मैं वहां के गुड गवर्नेंस सेल का राज्य संयोजक हूं. और राज्य कार्यकारिणी का सदस्य भी हूं.’ 

2024 में टिकट दावेदारी पर शौर्य ने कहा कि वो दावेदारी वाले खेल में नहीं हैं. वो अपने जीवन को एक मिशन की तरह देखते हैं. अगर ‘सिस्टम’ को मेरी ज़रूरत होगी, तो वो मुझसे कह देंगे. अगर मेरी स्थितियां अनुकूल हुईं, तो मैं वो काम कर दूंगा. अगर नहीं होगी, तो मना कर दूंगा. जब सवाल इस भाषा में किया गया कि अगर भाजपा चुनाव लड़ने का निर्देश दे तो? तब डोभाल ने कहा कि हां, निर्देश मिला तो ज़रूर लड़ेंगे.

वीडियो: अजीत डोभाल के बेटे शौर्य ने पाकिस्तान में बिताए 7 सालों के क्या किस्से सुनाए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement