जिन्हें साहित्य का नोबेल मिला, क्या उनकी ये किताबें आपने पढ़ी हैं?
लास्ज़लो क्रास्नाहोरकाई को 2015 में मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज़ मिला था.

हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्नाहोरकाई ( László Krasznahorkai ) को साहित्य के नोबेल प्राइज़ से सम्मानित किया गया है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज़ ने 9 अक्टूबर 2025 को ये घोषणा की. उन्हें ये सम्मान उनकी “ऐसी प्रभावशाली और दूरदर्शी रचनाओं के लिए दिया गया है, जो विनाश और डर के बीच भी कला की ताकत को साबित करती हैं.”
दक्षित-पूर्वी हंगरी के रोमारिया में जन्मे क्रास्नाहोरकाई अपनी असाधारण लेखनी के लिए जाने जाते हैं. उनकी रचनाओं में ‘लंबे वाक्य’ किताब को बोझिल नहीं रोचक बनाते हैं. उन्हें 2015 में मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज़ मिला था. 72 वर्षीय क्रास्नाहोरकाई को 2019 में, उनके उपन्यास ‘Baron Wenckheim’s Homecoming’ के लिए अमेरिका के नेशनल बुक अवॉर्ड फॉर ट्रांसलेटेड लिटरेचर से भी सम्मानित किया गया था.

आइए क्रास्नाहोरकाई की उन उपन्यासों पर गौर फरमाते हैं जिन्हें किताब प्रेमी अपनी अलमारी में जगह दे सकते हैं.
1.) Satantango
साल 1985 में छपा ये उपन्यास हंगरी के गांव में रचा-बसा है. इस उपन्यास की कहानी, एक छोड़े हुए सामूहिक खेत पर रहने वाले गरीब लोगों के समूह की है, जो साम्यवाद के पतन से ठीक पहले की बात है.
2.) ‘Spadework for a Palace: Enteri

ये किताब 2018 में छपी, एक बेहद दिलचस्प और थोड़ी पागलपन भरी कहानी है. इसकी पृष्ठभूमि मैनहैटन है, जहां कभी महान लेखक हर्मन मेलविल रहते थे, और अब उनके प्रशंसकों और उनके भूतों की छाया है. यह किताब सिर्फ नकल के अभिशाप के बारे में नहीं, बल्कि विरोध करने की खूबसूरती के बारे में भी है.
3.) ‘War & War’ (2006)- ये आर्काइव में काम करने वाले नायक कोरिन में कहानी है, जो बुडापेस्ट से न्यूयॉर्क जाता है. उनका सपना है कि वह योद्धाओं की वापसी पर आधारित एक प्राचीन महाकाव्य को दुनिया के सामने लाए.
4.) ‘Baron Wenckheim’s Homecoming’ में क्रास्नाहोरकाई अपने देश लौटने की कहानी दिखाते हैं. मुख्य पात्र बारन, जो अर्जेंटीना में निर्वासन में गरीबी से जीवन बिता रहा है, अपने बचपन के प्यार से मिलने की उम्मीद में घर लौटा है.
5.) ‘Herscht 07769: A Novel’ की कहानी थ्यूरिंगन, जर्मनी में घटती है. यह एक ऐसे आधुनिक शहर को दिखाती है जहां सामाजिक अशांति, हत्या और आगजनी फैली हुई है. लेकिन इस अराजक माहौल के बीच भी जोहान सेबेस्टियन बाख की संगीत की छाया बनी रहती है, जो सुंदरता की याद दिलाती है.

एक और चर्चित किताब 'Seiobo There Below’ में 17 कहानियां हैं. ये कहानियां सुंदरता और कला की भूमिका पर फोकस करती हैं. एक ऐसे संसार में जहां लोग अक्सर इन्हें देख नहीं पाते या समझ नहीं पाते.
बता दें कि, अब तक नोबेल प्राइज़ की 117 बार 121 लोगों को साहित्य का नोबेल प्राइज़ दिया जा चुका है. पिछले साल की विजेता दक्षिण कोरिया की लेखिका हान कांग थीं, जिन्हें उनके ऐसे काम के लिए सम्मान मिला जो “इतिहास के घावों को सामने लाता है और मानव जीवन की नाज़ुकता को दिखाता है.”
वीडियो: नोबेल पुरस्कार पर ये वीडियो देख, आप भी अप्लाई कर देंगे