The Lallantop
Advertisement

महाभारत के कृष्ण का असरदार किरदार: Ep 14

बैठकी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे एक्टर नितीश भरद्वाज को सौरभ द्विवेदी से बातचीत करते हुए. नितीश भरद्वाज जिन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी, बैठकी में अपने अब तक के अभिनय के सफर के बारे में बात कर रहे हैं. एपिसोड में नितीश अपनी माँ द्वारा नितीश के जीवन में उनके योगदान को भी बता रहे हैं. नितीश बैठकी में आपमें राजनीतिक जीवन पर भी खुल कर चर्चा कर रहे हैं. जानिए एपिसोड में कि महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के बाद उनके निजी जीवन में किस प्रकार बदलाव आए.

Advertisement
pic
गर्वित श्रीवास्तव
22 सितंबर 2023 (Published: 09:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बैठकी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे दी लल्लनटॉप के सौरभ द्विवेदी की एक्टर नितीश भारद्वाज से बातचीत. नितीश भारद्वाज जाने माने एक्टर होने के साथ ही वेटेनरी डॉक्टर भी रहे हैं. बीआर चोपड़ा की महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज अपने अब तक के सफर को साझा कर रहे हैं. नितीश भारद्वाज ने राजनीति में भी कदम रखा और वो सक्रिय राजनीति में अपने अनुभव को बैठकी में बता रहे हैं.

बैठकी के इस एपिसोड में आप नितीश भारद्वाज की माँ और उनके योगदान को भी जानेंगे. नितीश इन दिनों चक्रव्यूह नाटक में कृष्ण की भूमिका निभाते हैं. नाटक चक्रव्यूह की 100वीं कड़ी का मंचन 17 सितंबर को मुंबई सफल हुआ है. एपिसोड में नितीश भारद्वाज ने कृष्ण की भूमिका के बारे में खुल कर बात की. उन्होंने बताया कि महाभारत में बीआर चोपड़ा के साथ काम करना क्यों खास था. नीतीश राजनीति में आने और बीजेपी के टिकट पर एमपी का चुनाव लड़ने की भी बात करते हैं. उन्होंने रामायण में स्मृति ईरानी के साथ काम करने को लेकर भी बात की.

Advertisement

Advertisement

()