नेतानगरी: मोदी सरकार इस समय वक्फ बोर्ड बिल लाई, फिर पीछे क्यों हटी? पूरी पॉलिटिक्स पता चल गई
नेतानगरी के इस एपिसोड में Waqf Board Bil पर चर्चा हुई. आखिर इस बिल को लाने के पीछे सरकार की मंशा क्या है? और वक्फ बोर्ड में क्या वाकई सुधार की जरुरत है? इन मुद्दों पर एक्सपर्ट्स ने विस्तार से बताया. देखिए वीडियो...
Advertisement
नेतानगरी में इस हफ्ते वक्फ बोर्ड बिल पर चर्चा हुई. जहां विपक्ष वक्फ बोर्ड बिल (Waqf Board Bil) के बहाने सरकार पर हिंदू-मुस्लिम राजनीति को हवा देने का आरोप लगा रहा है. वहीं सरकार का कहना है कि यह बिल वक्फ बोर्ड में सुधार और महिलाओं की भागेदारी तय करने के लिए लाया गया है. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के प्रबंधन में किस तरह की अनियमितताएं हैं? क्या सरकार वाकई वक्फ बोर्ड में सुधार लाने का इरादा रखती है? और क्या वजह थी कि सरकार इस बिल को जेपीसी के पास भेजने पर राजी हुई? जानने के लिए देखें नेतानगरी का ये एपिसोड.