नेतानगरी: मोदी सरकार जाति जनगणना कराएगी? राहुल गांधी क्यों पीछे पड़े? पूरी राजनीति खुल गई
नेतानगरी में इस हफ्ते चर्चा हुई जाति जनगणना के फायदे और नुकसान पर. इसके अलावा राहुल गांधी की जाति जनगणना की मांग के पीछे की राजनीति, और आरक्षण पर बीजेपी के स्टैंड पर भी विस्तार से चर्चा हुई. देखें वीडियो...
Advertisement
जाति जनगणना के क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं? राहुल गांधी बार-बार जाति जनगणना की बात क्यों कर रहे हैं? बीजेपी आरक्षण के सवाल पर खुलकर क्यों नहीं बोल रही है? क्या यूपी में बीजेपी की हार से विपक्ष का मनोबल बढ़ा है? राहुल गांधी का भाषण इन दिनों कौन लिख रहा है? और अगले भाजपा अध्यक्ष के लिए किन नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं? ये सब जानने के लिए देखें इस हफ्ते का नेतानगरी.