The Lallantop
Advertisement

क्रिकेट स्टार्स के नाम का मतलब नहीं पता तो कैसे फैन हो?

चिपक के क्रिकेट देखते हो. खेलते भी हो. तो सारे क्रिकेटर्स के नाम भी जानते होगे और उनका अर्थ भी. वो भी शुद्ध वाली हिंदी में. न मालूम हो तो इधर आओ.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
रजत सैन
28 अप्रैल 2016 (Updated: 28 अप्रैल 2016, 02:23 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हमारे साथ उठक बैठक रखने वाले, हमारे कलीग लोग कहि रहे हैं इस बार सन्नाटा है. बहुत ज्यादा दीवानगी टाइप नहीं है. वो नजारे नहीं नजर आ रहे हर बार की तरह. कि किसी की दुकान में टीवी चल रही हो और सामने लाइन लगी हो. गोला पटाखा की आवाजें भी उस तरह से नहीं आ रहीं. अरे भैया हम बातें छौंक रहे हैं आईपीएल की. थोड़ा बोरिंग है न इस बार. लेकिन क्रिकेट कभी बोरिंग नहीं होता. न खेलने वाले बोरिंग होते हैं. सबके अपने फेवरेट खिलाड़ी होते हैं. और उनके बारे में फैन पूरी इन्फॉर्मेशन रखते हैं. लेकिन जिसके फैन हैं उसके अलावा बाकी खिलाड़ी क्या खिलाड़ी नहीं हैं. अरे पूरी न सही थोड़ी बहुत ही जानकारी रख लो. कम से कम उनके नाम और उस नाम का मतलब तो जान लो. चलो हम आपके ़कुछ फेवरेट एक्टर्स के नाम और उनके अर्थ लाए हैं. सस्ते में अपना जीके चौड़ा कर लो. 1.amit
2.anil
3. azhar
4.bhajji
5.bhuvaneshwar
6.dhoni
7.gautam
8.irfan
9.jadeja
10.KAPIL
11.piyush
12.rahane
13.rahul
14.raina
15.ravi shastri
16.robin
17.rohti
18.sachin
19.saurav ganguly
20.sehwag
21.shami
22.sidhu
23.sunil final
24.virat
25.zaheer khan
26.srinath
इत्ते तो हम खोज दिए हैं. अब सब कुछ हम बताएं तुम घुग्घू बने सुनते रहो ये भी अच्छा नहीं लगता. अब थोड़ी रिसर्च करो और हमको भेजो. ताकि हम और नाम जोड़ सकें.

Advertisement

Advertisement

()