The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • most powerful people in india according to india today, the high & mighty power list 2017

देश के 10 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट, कई नाम चौंकाने वाले हैं

ताकत की परिभाषा भी बदल गई है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
ऋषभ
13 अप्रैल 2017 (Updated: 20 अप्रैल 2017, 12:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत में सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है? इसका जवाब देना तब तक मुश्किल है, जब तक कि ताकत का मतलब ना पता हो. क्योंकि हर कोई अपने आप में ताकतवर ही होता है. इंडिया टुडे ने 2017 की अपनी पावर लिस्ट (The High & Mighty Power List 2017) जारी की है. इसके मुताबिक ताकत का मतलब है संभावना. जैसे कि पेट्रोकेमिकल का बिजनेस करने वाली कंपनी रिलायंस ने टेलीकम्युनिकेशन में संभावना तलाश ली. ताकत का मतलब है रिस्क लेना. ताकत का मतलब है बड़े आइडियाज. ताकत का मतलब है दुनिया में बदलाव लाना. ये लिस्ट 50 लोगों की है. ये रहे 10 सबसे ताकतवर लोग: https://youtu.be/nNuons3bu6U 1. मुकेश अंबानी1 # इंडिया की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी के मालिक और दुनिया के 24वें सबसे धनी व्यक्ति. # 6 महीनों में रिलायंस जियो के जरिए मोबाइल टेलीफोन मार्केट का 12 प्रतिशत कैप्चर कर लिया. # रात के दो बजे तक पढ़ते हैं, ऑनलाइन किताबें खरीदते हैं. 2. रतन टाटा2 # ट्विटर पर इनके 67 लाख फॉलोवर हैं. इसी से पता चलता है कि लोग इनके बारे में क्या सोचते हैं. # रिटायरमेंट के बाद के दो सालों में 29 स्टार्ट-अप्स में पैसे लगाए हैं. ये स्टार्ट-अप रिटेल, ट्रांसपोर्ट, फाइनेंस से लेकर बेबी प्रोडक्ट तक के हैं. # सितंबर 2016 में टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री के ग्रुप से बाहर निकलने के बाद फिर एक्टिव हुए. 3. कुमार मंगलम बिड़ला3 # आइडिया और वोडाफोन के मर्जर के बाद इंडिया की सबसे बड़ी मोबाइल टेलीफोनी कंपनी इनके पास है. 35 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ. # जेपी ग्रुप के सीमेंट यूनिट्स को 15 हजार करोड़ रुपये में खरीदकर अपना सीमेंट बिजनेस इंडिया में सबसे ऊपर कर लिया. # कन्वेन्शनल और नये जमाने के, सारे बिजनेस करते हैं. सीमेंट, केमिकल, फाइबर, टेलीकॉम, टेक्सटाइल और फर्टीलाइजर सारे. कहते हैं कि ऑफिस में आज तक सिर्फ तीन बार गुस्सा हुए हैं. 4. गौतम अदानी4 # कॉलेज ड्रॉपआउट हैं, पहले मुंबई में हीरे छांटने का काम करते थे. # अब इंडिया के सबसे बड़े पावर प्रोड्यूसर हैं, सोलर एनर्जी में बहुत पैसा लगा रहे हैं. # अभी जब प्राइवेट इंडस्ट्री के लोग पैसा लगाने में हिचक रहे हैं, इन्होंने गुजरात में 49 हजार करोड़ रुपये लगाये हैं. 5. बाबा रामदेव5 # इंडिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग FMCG कंपनी के मालिक हैं, हजार से ऊपर इनके पतंजलि प्रोडक्ट्स हैं. # टीवी, डिजिटल मीडिया में 2016 में 20 घंटे तक के प्रचार रोज करते थे ये. # इनके पास अभी भी बजाज का स्कूटर है जिस पर वो आयुर्वेद के प्रोडक्ट बेचते थे. # कहते हैं कि अपने आचार्यकुलम में सैकड़ों रामदेव बना रहे हैं. 6. आनंद महिंद्रा6 # महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद फ्रांस की कंपनी के साथ मिलकर ई-सिटीस्मार्ट कार बनायेंगे. एग्रीकल्चर स्टार्ट-अप मेराकिसान भी चला रहे हैं. # इंडिया के सबसे नॉन-कॉन्ट्रोवर्शियल बिजनेसमैन माने जाते हैं. ट्विटर पर इनके 44 लाख फॉलोवर हैं. # 2016 में फ्रांस ने इनको नाइट की उपाधि दी. 7. उदय कोटक7 # गुजराती लोहना परिवार में पैदा हुए. 60 लोगों के परिवार में खाना एक ही जगह बनता था. कहते हैं कि सोशलिज्म वहीं से सीखे हैं. # इनका कोटक महिंद्रा प्राइवेट सेक्टर का चौथा सबसे बड़ा बैंक है. ING Vysya को एक्वायर करने के बाद इनका रेवेन्यू भी बढ़ा है. # कहते हैं कि जब भी टाइम मिलता है, सितार बजाते हैं. 8. दिलीप सांघवी8 # मुकेश अंबानी के बाद भारत के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. इनकी सन फार्मा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी जेनेरिक दवाइयों की कंपनी है. # पेमेंट बैंक बनाने का अप्रूवल मिलने के बाद भी प्लान बदल दिया. # विवादास्पद कंपनी नोवार्टिस के स्किन कैंसर ड्रग को एक्वायर कर लिया. 9. अजीम प्रेमजी9 # विप्रो के मालिक हैं, इंडिया के आठवें सबसे धनी व्यक्ति हैं. फिलॉन्थ्रपी भी बहुत करते हैं, 2016 में 27 हजार करोड़ रुपये खर्च किये. # इकॉनमी क्लास में यात्रा करते हैं. अपनी टोयोटा देकर अपने ही एक स्टाफ की पुरानी मर्सीडीज बेंज ले ली. बदलई कर ली. 10. एन चंद्रसेकरन10 # साइरस मिस्त्री के जाने के बाद इनको टाटा सन्स का चेयरमैन बनाया गया. # तमिलनाडु के नमक्कल में पैद हुए थे, स्कूल जाने के लिए 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था. # 40 की उम्र में डायबिटीज के चलते दौड़ना शुरू किया, अब मैराथन में दौड़ते हैं. ये भी पढ़ें:

जब सैनिकों ने बिना आदेश के सैकड़ों को मारा, जनता ने औरतों को सेक्स स्लेव बनाया

अगर भाजपा एमसीडी चुनाव हार जाए तो मोदी-शाह को बहुत फायदा होगा

4 गेंद में 92 रन देने की असली कहानी ये है

गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 साल, पर हीरो कोई और भी था

Advertisement

Advertisement

()